राष्ट्रीय

Sonali Phogat की मौत बनी मिस्ट्री! भांजे ने PA पर लगाया साजिश का आरोप, बोला- चेहरे पर सूजन और निशान कैसे?

भाजपा की महिला नेता सोनाली फोगाट की मौत पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं अब उनके भांजे एडवोकेट विकास ने उनके निजी सचिव (पीए) सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास ने सुधीर सांगवान को ही सोनाली की मौत का जिम्मेदार बताया है।

गोवा पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का आरोप

सोनाली के भाई ने गोवा पुलिस पर आरोप लगाए हैं। एक वीडियो में उनके भाई ने कहा कि गोवा पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही। सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनका लैपटॉप, मोबाइल तथा सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी हो गया है। हमने शिकायत की है। सोनाली के भाई की ओर से गोवा पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है।

‘सोनाली के चेहरे पर थी सूजन’

इससे पहले सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने दावा किया है कि, सोनाली फोगाट के चेहरे पर मौत के बाद सूजन थी। उनके चेहरे पर एक तरफ स्ट्रेच मार्क्स भी थे। उन्होंने कहा, हम इस मामले में जांच की मांग करते हैं।

परिवार ने जताई साजिश की आशंका

जानकारी के मुताबिक, सोनाली ने परिवार को बताया था कि उन्हें शक है कि कोई उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनकी बहन ने सीबीआई जांच की मांग की है। उनकी बहन रमन ने कहा कि सोनाली को हार्ट अटैक नहीं आ सकता, वे काफी फिट थीं।

सोनाली की बहन के मुताबिक, मौत से पहले शाम को सोनाली ने कॉल किया था। उन्होंने बताया कि सोनाली व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी और कहा था कि कुछ गड़बड़ हो रहा है। बाद में उन्होंने फोन कट कर दिया और फिर फोन नहीं उठाया।

गोवा में हुई सोनाली की मौत

सोनाली फोगाट का मंगलवार को गोवा में निधन हो गया था। गोवा पुलिस ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। पुलिस के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि, सोनाली फोगाट सोमवार रात अंजुना में ‘Curlies’ रेस्टोरेंट में थीं, इसी दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई। इसके बाद उन्हें गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था। यहां उनका निधन हो गया।

लोकसभा चुनाव हार गई थीं सोनाली

सोनाली अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था, वे इस चुनाव में हार गई थीं। बीजेपी की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था। सोनाली के पति संजय फोगाट का भी साल 2016 में निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट को था अपनी हत्या का शक! बहन बोली- मां से कहा था खाने में गड़बड़ है, CBI जांच की मांग

कौन हैं सोनाली फोगाट?

  • सोनाली फोगाट 2016 में उस समय चर्चा में आईं, जब उनके पति संजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उस समय सोनाली मुंबई में थीं।
  • सोनाली पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज कर चुकी थी। उन्होंने पहली बार साल 2019 में फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में काम किया था।
  • 2020 में सोनाली फोगाट का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक अधिकारी को चप्पल से मारती हुई नजर आई थीं।
  • सोनाली फोगाट रियल्टी शो बिग बॉस-14 का हिस्सा थीं। शो के दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे।
  • सोनाली टिकटॉक स्टार के साथ अभिनेत्री भी थीं और कई म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी हैं। उनकी इकलौती बेटी है, जिसका नाम यशोदरा है।

ये भी पढ़ें- बिग बॉस फेम और BJP नेता Sonali Phogat का निधन, गोवा में आया हार्ट अटैक; 2019 में आदमपुर से लड़ा था चुनाव

संबंधित खबरें...

Back to top button