ताजा खबरराष्ट्रीय

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को नहीं मिली अंतरिम जमानत, चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहते थे

रांची। झारखंड में जमीन घोटाला मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से अपने चाचा के अंतिम संस्कार और क्रिया कर्म में शामिल होने के लिए दाखिल अंतरिम जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई। ED के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने पूर्व सीएम सोरेन को अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। ईडी ने पूर्व सीएम को कथित जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

कोर्ट ने सुनवाई के बाद नहीं दी बेल

याचिका में उन्होंने कोर्ट से यह आग्रह किया था कि उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी। लेकिन, कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें अंतरिम जमानत नहीं दी। कोर्ट के आदेश के बाद अब हेमंत सोरेन अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1784138026806833645

राजा राम सोरेन का निधन

उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े भाई और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बड़े चाचा राजा राम सोरेन का निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार थे। उनके निधन के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अंतिम क्रिया में शामिल होने के लिए जमानत मांगी। ED कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई तो की लेकिन फैसला सुरक्षित रख लिया। उन्हें चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की परमिशन नहीं मिल सकी।

ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन को कोर्ट से नहीं मिली राहत : 5 दिनों के लिए बढ़ी रिमांड, सोरेन के जवाबों से संतुष्ट नहीं है ED; 12 फरवरी तक करेगी पूछताछ

संबंधित खबरें...

Back to top button