ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 : केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने पहला चुनावी रोड शो किया, बोलीं- आपके CM को कोई झुका नहीं सकता

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार शाम को पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (AAP) के लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। ये उनका लोकसभा चुनाव में पहला रोड शो है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल “शेर” हैं और कोई उन्हें तोड़ या झुका नहीं सकता।

दिल्ली के सीएम को जेल में डाल दिया, क्योंकि…

राजधानी दिल्ली में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने रोड शो किया। एक वाहन में सवार सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के कोंडली क्षेत्र में मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन करती नजर आईं। प्रचार वैन पर सवार, हाथ जोड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार करती सुनीता केजरीवाल आगे बढ़ती रहीं और इस दौरान समर्थक ‘I Love Kejariwal’ के पोस्टर हाथ में लिए रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया गया। क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लीनिक खोले।

सुनीता केजरीवाल ने कहा, “हम तानाशाही हटाने और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे।” पूरे रोड शो के दौरान समर्थकों के हाथ में ‘जेल का जवाब वोट से’…’वी मिस यू केजरीवाल” ‘आई लव केजरीवाल” के पोस्टर दिखें।

चुनाव अभियान की अगुवाई करेंगी सुनीता

पार्टी नेताओं के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद उनकी पत्नी आप के चुनाव अभियान की अगुवाई करेंगी। इसी के तहत सुनीता रविवार को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भी रोड शो करेंगी। पार्टी नेताओं ने कहा कि सुनीता केजरीवाल दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और पंजाब में भी आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।

ये भी पढ़ें- VIDEO : ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलिकॉप्टर में चढ़ने समय लड़खड़ाकर गिरीं, चुनाव प्रचार करने गई थीं दुर्गापुर

संबंधित खबरें...

Back to top button