Shivani Gupta
24 Dec 2025
Shivani Gupta
13 Dec 2025
Aakash Waghmare
9 Dec 2025
Mithilesh Yadav
25 Nov 2025
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां बीमा की रकम हड़पने के लालच में एक बेटे ने अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस अपराध के मास्टरमाइंड विशाल सिंघल और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले परिवार के सदस्यों का करोड़ों का बीमा कराया और फिर एक-एक कर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, विशाल सिंघल ने पैसों के लिए अपनी पत्नी, मां और पिता की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। सबसे पहले विशाल की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। जिसके बाद उसने बीमा क्लेम किया और उसे 80 लाख की रकम मिली। इसके बाद, विशाल की मां की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई। यहां भी उसने बीमा क्लेम करके करीब 22 लाख हासिल किए। जिसके बाद हाल ही में उसके पिता मुकेश सिंघल की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इस बार, विशाल ने 39 करोड़ के भारी-भरकम बीमा क्लेम का दावा किया।
जब विशाल ने पिता की मौत के बाद बीमा क्लेम का दावा किया। तब कंपनी के प्रतिनिधि ने विशाल कुमार पर हापुड़ नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही शिकायत में कहा की विशाल ने बीमा क्लेम हासिल के लिए धोखाधड़ी की है, इसके लिए उसने माता-पिता की मौत की साजिश रची है। क्योंकि विशाल के पिता (मुकेश सिंघल) की वार्षिक आय सिर्फ 12-15 लाख थी, जबकि बीमा क्लेम की राशि 39 करोड़ थी। वहीं, जब विशाल ने दुर्घटना का समय दिन बताया, जबकि मेडिकल रिकॉर्ड्स में यह रात की घटना निकली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगी चोटें भी विशाल द्वारा बताए गए विवरण से भी मेल नहीं खा रही थीं। तो पुलिस को शक हुआ और विशाल से पूछताछ करने लगी।
पुलिस की कड़ी पूछताछ के आगे आखिरकार विशाल सिंघल टूट गया और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पूरे परिवार की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।