उज्जैन। सिख समाज सिंहस्थ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा व सुविधा के लिए कई काम करेगा। इसको लेकर शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई निर्णय लिए गए।
गुरुद्वारे में हुई बैठक
रामघाट स्थित गुरुद्वारे में शुक्रवार को सिख समाजजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सिख समाज के जत्थेदार सरदार मनप्रीत सिंह विशेष रूप से शामिल हुए। इस दौरान समाज द्वारा जत्थेदार का समाज की परंपरा अनुसार स्वागत और सम्मान किया गया।
सिंहस्थ मेले में श्रद्धालुओं को सुविधाएं दी जाएगी
बैठक में तय किया गया कि आगामी वर्ष 2028 में आने वाले सिंहस्थ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रुकने और लंगर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अभी से तैयारियां किए जाने का निर्णय भी लिया गया। सिख समाज उज्जैन के सुरेंद्र सिंह अरोरा ने बताया कि समाज प्रशासन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की सेवा का काम करेगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1662021930910720000
(इनपुट- संदीप पांडला)
मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…