Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

शिखर धवन को ED का नोटिस : अवैध बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए किया तलब

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मैदान के बाहर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें एक अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप (1xBet) के प्रमोशन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। गुरुवार सुबह 11 बजे धवन दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी, मनी लॉन्ड्रिंग और विज्ञापन प्रमोशन से जुड़ा हुआ है।

    क्या है पूरा मामला?

    ईडी लंबे समय से देश में चल रहे ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म्स की जांच कर रही है। इन प्लेटफॉर्म्स पर आरोप है कि ये अवैध तरीके से कारोबार कर रहे हैं और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं। इसी कड़ी में एजेंसी ने उन क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों को भी जांच के दायरे में लिया है जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स के विज्ञापनों में काम किया या प्रमोशन किया।

    धवन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए 1xBet ऐप का प्रचार किया। ईडी उनसे यह स्पष्ट करना चाहती है कि उनकी भूमिका इसमें कितनी गहरी थी, क्या उन्हें इसके बदले कोई आर्थिक लाभ मिला और क्या यह सब उनकी सहमति से हुआ।

    पहले भी कई स्टार्स से पूछताछ

    इससे पहले ईडी ने इस केस में कई बड़े नामों से पूछताछ की है, जिनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, हरभजन सिंह और युवराज सिंह शामिल हैं। इसके अलावा बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों से भी सवाल-जवाब किए गए, जैसे सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज। इन सभी से विज्ञापन और प्रमोशन गतिविधियों से जुड़ी वित्तीय डील्स, कॉन्ट्रैक्ट और लेन-देन से संबंधित जानकारी मांगी गई।

    मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी प्रचार का शक

    ईडी के अधिकारियों का कहना है कि कई बेटिंग प्लेटफॉर्म्स अपनी पहचान छिपाने के लिए छद्म नाम और QR कोड का इस्तेमाल करते हैं। विज्ञापनों में इन्हें स्किल-बेस्ड गेमिंग या एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बताया जाता है, लेकिन असल में इनका इस्तेमाल अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जाता है। खबरों के मुताबिक, सिर्फ एक आरोपी नेटवर्क ने पिछले कुछ सालों में 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध कमाई की है।

    सरकार की सख्ती और नया कानून

    केंद्र सरकार पहले ही ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर कड़ा कानून लागू कर चुकी है। हाल ही में संसद में बताया गया कि 2022 से जून 2025 तक ऐसे 1,500 से ज्यादा अवैध साइट्स और ऐप्स को ब्लॉक किया गया है। सरकार और ईडी दोनों ही इन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

    शिखर धवन का क्रिकेट करियर

    शिखर धवन ने 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था और 2024 में आईपीएल खेलने के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। उन्हें भारत का सबसे भरोसेमंद ओपनिंग बल्लेबाज माना जाता है, जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट्स में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। अब उनके सामने यह कानूनी चुनौती खड़ी हो गई है, जिसमें उन्हें ईडी के सामने अपना पक्ष रखना होगा।

    ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू, जानिए मैचों का पूरा शेड्यूल

    Sports NewsEnforcement DirectorateIllegal Betting AppMoney Laundering
    Manisha Dhanwani
    By Manisha Dhanwani
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts