
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सिस्टम की पोल खोलता एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक महिला कीचड़ में दंडवत परिक्रमा करती नजर आ रही है। महिला ने पहले हाथ जोड़े, आगे की ओर नारियल रखा और फिर कीचड़ से सने रास्ते पर दंडवत हो गई। जिसकी वजह से उसके हाथ-पैर, मुंह और कपड़े कीचड़ में खराब हो गए। वीडियो सामने आने के बाद लोग अब सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं।
कीचड़ भरे रास्ते पर महिला ने किया दंडवत
जानकारी के मुताबिक, मामला श्योपुर जिले के कराहल के अचार वाला सहराना गांव का है। पिछले कुछ दिनों से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रही महिला गांव की ही रहने वाली जानकी बाई है, जो आदिवासी है। जानकी बाई मन्नत पूरी होने पर क्षेत्र के प्रसिद्ध पनवाड़ा माता मंदिर तक दंडोती लगाकर जा रही थी। मंदिर इस गांव से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर है। रास्ते में कीचड़ वाली सड़क आ गई। जिसके बाद उसे इसी जगह से गुजरना पड़ा। जर्जर रास्ते होने की वजह से बारिश के समय रास्तों पर पानी भर जाता है और कीचड़ जमा हो जाती है।
कई बार गुहार लगाने पर भी नहीं बनी पक्की सड़क
गांव के लोगों का कहना है कि, बारिश के मौसम में सड़कों से गुजरना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने इसको लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार भी लगाई। सरपंच और सचिव से कई बार पक्की सड़क बनवाने की मांग की गई, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। गांववाले और श्रद्धालु इसी तरह जर्जर रास्ते पर चलने को मजबूर है। हर समय फिसलकर गिरने का डर बना रहता है। आदिवासी बस्ती में सड़क और नाला निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
जनपद सीईओ से बात करूंगा : कराहल एसडीएम
वीडियो वायरल होने के बाद कराहल के एसडीएम संजय जैन ने कहा कि, उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है। जर्जर और कीचड़ भरे इस रास्ते को लेकर उनका कहना है कि, यह ग्राम पंचायत की लापरवाही है। उन्होंने इस बारे में जनपद सीईओ से बात करके वहां सड़क और नाला निर्माण कराने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- Mandsaur News : पत्नी के लिए ही खरीदी थी Purple Scooty… लेकिन नहीं घुमाया, तो रूठ गई.. आखिरकार बैठकर ही मानी