Aniruddh Singh
9 Oct 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत शुक्रवार को तेजी में हुई। शुरुआती सत्र में 10.40 बजे तक सेंसेक्स 304 अंक की बढ़त के साथ 82,476.79 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जबकि एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 94.45 अंक की बढ़त के साथ 25,276.25 के स्तर पर है। बाजार की मजबूती मुख्य रूप से रियल्टी, एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में आई तेजी के कारण रही। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लगातार तीसरे दिन खरीदारी ने भी बाजार को समर्थन दिया। हालांकि, कुछ सेक्टरों में मुनाफावसूली का दौर देखने को मिला, खासकर आईटी और मेटल इंडेक्स में हल्का दबाव देखने को मिला। निफ्टी के सेक्टोरल प्रदर्शन के अनुसार रियल्टी इंडेक्स ने सबसे मजबूत बढ़त दर्ज की, जो 1.30% ऊपर रहा।
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.72% और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.58% की बढ़त दर्ज की गई। बैंकिंग और एनबीएफसी शेयरों में भी मजबूती रही, जिससे समग्र सेंटीमेंट सकारात्मक बना रहा। वहीं, मेटल इंडेक्स 0.95% गिरा, जिससे यह दिन का सबसे कमजोर सेक्टर साबित हुआ। यह गिरावट मुख्य रूप से हिंदुस्तान जिंक, हिंदुस्तान कॉपर, एनएमडीसी और ग्रेफाइट इंडिया जैसी कंपनियों में गिरावट के कारण आई।कंपनी स्तर पर गतिविधियां भी बाजार को प्रभावित करती रहीं। एनटीपीसी के शेयरों में लगभग 1% की बढ़त दर्ज की गई जब कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ ऊर्जा क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट्स के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया। इससे निवेशकों में विश्वास बढ़ा कि एनटीपीसी पारंपरिक और नवीकरणीय ऊर्जा दोनों क्षेत्रों में विस्तार करेगा।
दूसरी ओर, टाटा एलक्सी के शेयरों में 3% की गिरावट दर्ज की गई क्योंकि कंपनी का तिमाही मुनाफा साल-दर-साल आधार र 32.5% घट गया। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में इसमें सुधार देखा गया, जिससे कुछ हद तक राहत रही। टॉप गेनर्स की सूची में डीएसजे कीप लर्निंग लिमिटेड, यूरो पैनल प्रोडक्ट्स, व्हर्लपूल इंडिया और नैटको फार्मा जैसी कंपनियां शामिल रहीं, जिन्होंने 4% से अधिक की बढ़त दर्ज की। ये बढ़त संकेत देती है कि निवेशक शिक्षा, उपभोक्ता वस्तुओं और दवा कंपनियों में सकारात्मक रुख बनाए हुए हैं।
इसके विपरीत, फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन ,हिन्दुस्तान जिंक, हिन्दुस्तान कॉपर, ग्रेफाइट इंडिया और एनएमडीसी जैसे स्टॉक्स में 2% से 5% तक की गिरावट दर्ज की गई। सूचकांकों की बात करें तो निफ्टी ऑटो और निफ्टी एफएमसीजी में भी हल्की बढ़त रही, जो उपभोक्ता मांग में सुधार के संकेत देती है। आईटी इंडेक्स लगभग स्थिर रहा, जबकि निफ्टी मीडिया में मामूली तेजी देखने को मिली। निफ्टी हेल्थकेयर ने भी 0.11% की हल्की बढ़त दर्ज की, जो स्वास्थ्य क्षेत्र की स्थिरता दिखाती है।