Aniruddh Singh
4 Dec 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को सकारात्मक शुरुआत देखने को मिली। सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 200 अंकों से अधिक चढ़ गया और निफ्टी 25,200 के स्तर के ऊपर पहुंच गया। बाजार में यह तेजी मुख्यतः आईटी कंपनियों के शेयरों में मजबूती के कारण देखने को मिली, खासकर तब जब एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजे जारी किए। निवेशकों में यह धारणा भी मजबूत हुई है कि भारतीय रिजर्व बैंक दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, क्योंकि खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है। आईटी शेयरों में उछाल ने बाजार की धारणा को मजबूत किया। टेक महिंद्रा के शेयर 2% तक चढ़ गए क्योंकि कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले बाजार में सकारात्मक उम्मीद थी।
वहीं एचसीएलटेक लगभग 2% की बढ़त के साथ शीर्ष गेनर्स में शामिल रही। इन्फोसिस और टीसीएस के शेयरों में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर, कुछ बैंकिंग और ऑटोमोबाइल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली।टॉप गेनर्स में अनंद राठी वेल्थ ने 7% की शानदार छलांग लगाई, इसके अलावा टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, एमसीएक्स इंडिया, वारी एनर्जीज और टाटा कम्युनिकेशंस ने भी बढ़त दर्ज की। इन शेयरों में तेजी निवेशकों के भरोसे और मजबूत वित्तीय संकेतकों का परिणाम रही। वहीं टॉप लूज़र्स में जस्टडायल 4% से ज्यादा गिर गया। जीई वर्नोवा टी&डी इंडिया, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, जुबिलेंट इंग्रेविया और अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स जैसे शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई।
यह गिरावट मुख्यतः मुनाफावसूली और सेक्टोरल दबाव के चलते देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली, जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव फिर से बढ़ गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा चीन के रेयर अर्थ एक्सपोर्ट्स पर लगाई नई पाबंदियों के जवाब में शुल्क बढ़ाने की चेतावनी ने वैश्विक निवेश माहौल को झटका दिया। लेकिन मंगलवार को बाजार ने इस नकारात्मकता से उबरते हुए सकारात्मक रुख दिखाया। टाटा मोटर्स डिमर्जर भी आज बाजार की मुख्य सुर्खी रही। कंपनी का बहुप्रतीक्षित विभाजन अब प्रभावी हो गया है, जिसके तहत यात्री वाहन (टीएमपीवी) और वाणिज्यिक वाहन (टीएमएलसीवी) इकाइयां अलग-अलग सूचीबद्ध कंपनियों के रूप में कारोबार करेंगी।
इस कदम से कंपनी को अपने व्यवसाय पर अधिक फोकस करने का अवसर मिलेगा। ब्रोकरेज हाउसों का मानना है कि यह डिमर्जर वैल्यू अनलॉकिंग के रूप में काम कर सकता है। हालांकि अल्पावधि में शेयरों में कुछ अस्थिरता बनी रह सकती है क्योंकि निवेशक अब नई कंपनियों के मूल्यांकन और भविष्य की संभावनाओं का आकलन कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक और टाइटन जैसे शेयरों में हल्की गिरावट देखी गई, जबकि पावरग्रिड, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे शेयरों में सीमित बढ़त रही।