Aniruddh Singh
15 Oct 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली, जिससे दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला टूट गया। 2.30 बजे के आसपास सेंसेक्स ने लगभग 600 अंकों की बढ़त हासिल कर ली, जबकि निफ्टी 25,300 के ऊपर निकल गया। निफ्टी इस समय 167.60 अंकों की तेजी के साथ 25332.95 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। यह तेजी मुख्य रूप से एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और निवेशकों की इस उम्मीद पर आधारित थी कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। साथ ही, भारत में खुदरा मुद्रास्फीति (रिटेल इन्फ्लेशन) में आई गिरावट ने इस संभावना को और मजबूत किया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) भी दिसंबर में अपनी मौद्रिक नीति में राहत दे सकता है।
कारोबार के दौरान लगभग सभी सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल एस्टेट (रियल्टी) सेक्टर ने सबसे अधिक बढ़त दिखाई, उसके बाद पीएसयू बैंकों और मेटल शेयरों में मजबूती देखी गई। एफएमसीजी और वित्तीय सेवाओं के शेयरों में भी खरीदारी का माहौल बना रहा। केवल मीडिया सेक्टर हल्की गिरावट में रहा, जो दर्शाता है कि निवेशकों ने इस क्षेत्र में मुनाफावसूली की है। बाजार की इस रौनक के बीच कुछ कंपनियों के शेयरों में दिलचस्प हलचल देखने को मिली। सबसे पहले, एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में शुरुआती सत्र में 54% की भारी गिरावट दिखी, जिससे निवेशक हैरान रह गए। हालांकि वास्तविकता में यह इतनी बड़ी गिरावट नहीं थी, यह गिरावट कंपनी के ऑटोमोटिव व्यवसाय के इंडस्ट्रियल डिवीजन से अलग होने (डिमर्जर) के कारण हुई मूल्य समायोजन (प्राइस एडजस्टमेंट) की वजह से थी। समायोजन के बाद शेयर लगभग 5% गिरकर लोअर सर्किट में चला गया।
दूसरी ओर, वारी रिन्यूएबल टेक्नालॉजी के शेयरों में भी गिरावट आई। बीते दो कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयर लगभग 10% टूटे, जबकि कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए मजबूत नतीजे पेश किए थे। विश्लेषकों का मानना है कि यह गिरावट मुनाफावसूली के कारण हुई है, यानी निवेशकों ने ऊंचे भावों पर अपने कुछ मुनाफे बुक कर लिए। इसी बीच, आरबीएल बैंक लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। बुधवार को शेयर 5% तक उछलकर ₹305 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी इसलिए आई क्योंकि खबरें हैं कि एमिरेट्स एनबीडी बैंक पीजेएससी, जो यूएई का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है, आरबीएल बैंक में लगभग ₹15,000 करोड़ का निवेश करने के लिए बातचीत के अंतिम चरण में है। यदि यह सौदा होता है, तो एमिरेट्स एनबीडी आरबीएल बैंक में सबसे बड़ा और नियंत्रक शेयरधारक बन जाएगा।
एमिरेट्स एनबीडी बैंक के आरबीएल में निवेश की खबर से निवेशकों में उत्साह बढ़ा और लगातार दूसरे दिन शेयर में तेजी देखी गई। इसके अलावा, कुछ अन्य कंपनियों जैसे श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र, देव एक्सेलेरेटर और अर्बन कंपनी के शेयर भी सुर्खियों में रहे क्योंकि इनका एक महीने का लॉक-इन पीरियड इस हफ्ते खत्म हो रहा है। इसका मतलब है कि शुरुआती निवेशक अब अपने शेयर बेच सकेंगे, जिससे इन कंपनियों के शेयरों में अस्थिरता बढ़ सकती है। कुल मिलाकर, बाजार में आज का दिन निवेशकों के लिए राहतभरा और उत्साहजनक रहा। अमेरिकी ब्याज दरों में संभावित कटौती, घरेलू मुद्रास्फीति में नरमी और वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने भारतीय इक्विटी बाजारों में नई जान फूंक दी है। रियल्टी, बैंकिंग और मेटल सेक्टर की मजबूती बताती है कि निवेशक जोखिम लेने के मूड में लौट रहे हैं और बाजार फिलहाल बुलिश (तेजी) की स्थिति में है।