Aniruddh Singh
19 Jan 2026
Aniruddh Singh
19 Jan 2026
Aniruddh Singh
19 Jan 2026
Aniruddh Singh
19 Jan 2026
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक उछल गया और निफ्टी 25,450 के स्तर के ऊपर पहुंच गया। यह बढ़त मुख्य रूप से वित्तीय (फाइनेंशियल्स), ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में मजबूत खरीदारी के कारण रही। बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है क्योंकि निवेशक घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों से अच्छी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। इसके साथ ही विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की नई पूंजी प्रवाह से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई है। आज के सत्र में अधिकांश सेक्टर हरे निशान में रहे। सबसे मजबूत प्रदर्शन ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया और रियल्टी सेक्टर ने किया। वहीं आईटी सेक्टर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह दिखाता है कि निवेशक फिलहाल घरेलू मांग आधारित और उपभोक्ता-केंद्रित कंपनियों में अधिक भरोसा जता रहे हैं।
आज के कारोबारी सत्र में लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। बैंकिंग, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर ने भी बाजार की रैली में योगदान दिया, जबकि आईटी और तेल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में थोड़ी कमजोरी रही, जिसने समग्र तेजी को थोड़ा सीमित किया। ऑटो सेक्टर की बात करें तो टीवीएस मोटर कंपनी के शेयरों में लगभग 1% की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी के शेयर ₹3,618.65 के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी द्वारा अपने नए एडवेंचर रैली टूरर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एंट्री करने की घोषणा के बाद आई है। कंपनी ने इस नए मॉडल टीवीएस अपाचे आरटीएक्स को ₹1.99 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इस कदम से निवेशकों का विश्वास बढ़ा है क्योंकि यह सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इसमें उच्च मुनाफे की संभावना मानी जाती है।
ब्रोकिंग फर्म एंजेल वन के शेयरों में भी जोरदार उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर लगभग 3.5% बढ़कर ₹2,530 के स्तर तक पहुंच गए। यह बढ़त कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के शानदार नतीजों के बाद आई। कंपनी का मुनाफा 85% बढ़कर ₹212 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछली तिमाही में ₹114 करोड़ था। वहीं, कंपनी की आय 5.4% बढ़कर ₹1,202 करोड़ हो गई। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि डिजिटल निवेश और ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म्स में ग्राहक सक्रियता लगातार बढ़ रही है, जिससे ब्रोकरेज फर्मों के मुनाफे में तेजी आई है। हीरो मोटोकार्प के शेयरों में भी लगभग 1% की बढ़त दर्ज की गई, जब कंपनी ने स्पेन की नोरिया मोटोस के साथ साझेदारी कर यूरोपीय बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की घोषणा की।
यह साझेदारी हीरो के अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जिससे उसके उत्पादों की वैश्विक मांग और ब्रांड पहचान दोनों में वृद्धि होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, भारतीय शेयर बाजार में आज का सत्र पूरी तरह सकारात्मक रहा। निवेशकों की भावना मजबूत है, और विदेशी पूंजी प्रवाह के साथ-साथ घरेलू कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय कर रहे हैं। हालांकि, आईटी और ऊर्जा शेयरों में हल्की कमजोरी रही, लेकिन समग्र दृष्टि से बाजार में तेजी का माहौल बरकरार है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर विदेशी निवेश का प्रवाह जारी रहता है और कॉर्पोरेट नतीजे उम्मीदों के अनुरूप आते हैं, तो सेंसेक्स और निफ्टी आने वाले सत्रों में और नए रिकॉर्ड बना सकते हैं।