ताजा खबरराष्ट्रीय

सीमा हैदर ने मोदी-योगी से लगाई भारत में रहने की गुहार, कहा- “अब मैं भारत की बहू हूं, मुझे यहीं रहने दीजिए”

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने एक बार फिर भावुक अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि उन्हें भारत में ही रहने दिया जाए। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के फैसले के बीच सीमा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना संदेश दिया है।

वीडियो में की भावुक अपील

सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में सीमा हैदर ने कहा, “मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं। मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मोदी जी और योगी जी से निवेदन है कि मुझे भारत में रहने दें।”

सीमा ने दावा किया कि उन्होंने अपने प्रेमी सचिन मीणा से विवाह के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है और अब उनका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं रहा।

2023 में नेपाल के रास्ते आई थीं भारत

सीमा हैदर साल 2023 में चर्चा में तब आई थीं जब वह नेपाल के रास्ते अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुंचीं थीं। सीमा ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन मीणा के साथ रहना शुरू किया था। दोनों की मुलाकात 2019 में एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।

सीमा की भारत में मौजूदगी का पता चलने के बाद भारतीय एजेंसियों ने जुलाई 2023 में उन्हें हिरासत में लिया था। हालांकि, बाद में सचिन मीणा से विवाह और हिंदू धर्म अपनाने के दावों के बाद सीमा को राहत मिली और मामला कुछ हद तक शांत हो गया था।

वकील का दावा, अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहीं सीमा

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं रहीं। उन्होंने कहा कि सीमा ने भारतीय नागरिक सचिन मीणा से विवाह किया है और हाल ही में उनके घर एक बेटी का जन्म भी हुआ है, जिसका नाम भारती मीणा रखा गया है। वकील के अनुसार, विवाह के बाद नागरिकता का संबंध पति से जुड़ता है, इसलिए सरकार के नए आदेशों का सीमा पर प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए।

वीजा रद्द होने के आदेश से बढ़ी अनिश्चितता

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं और 27 अप्रैल से सभी वैध पाकिस्तानी वीजा रद्द किए जाने के निर्देश दिए हैं। केवल मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इन आदेशों के चलते ग्रेटर नोएडा में रह रहीं सीमा हैदर के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया नया वीडियो एडिटिंग ऐप Edits, जानिए क्या है इसके खास फीचर्स

संबंधित खबरें...

Back to top button