Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की सायबर सेल ने तकनीक का बेहतरीन उपयोग करते हुए बीते 10 महीनों में गुम या चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में संचालित इस अभियान के तहत करीब 35 लाख 25 हजार रुपए कीमत के कुल 255 स्मार्टफोन देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से खोजकर उनके असली मालिकों तक पहुंचाए गए हैं।
इस उपलब्धि का श्रेय सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल को भी दिया जा रहा है। यह पोर्टल मोबाइल फोन के IMEI नंबर को ट्रेस करने और उसे नेटवर्क से ब्लॉक करने में मदद करता है। सायबर सेल ने पोर्टल की सहायता से गुम मोबाइल की लोकेशन और सिम एक्टिविटी को ट्रैक किया और फिर उन्हें बरामद कर वास्तविक मालिकों को लौटाया गया।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने एलविश यादव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पर लगाई अंतरिम रोक, यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को भेजा नोटिस
बरामद मोबाइल फोन सतना जिले के अलावा रीवा, मैहर, पन्ना, चित्रकूट, झांसी, दतिया, दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे विभिन्न क्षेत्रों से खोजे गए। इनमें एप्पल, सैमसंग, वीवो, रेडमी, ओप्पो, टेक्नो, एमआई, इनफिनिक्स, नथिंग और लावा जैसी प्रमुख कंपनियों के स्मार्टफोन शामिल थे।
पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने इस कार्य में शामिल टीम की सराहना करते हुए उन्हें जल्द ही पुरस्कृत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि तकनीकी दक्षता और सतर्कता से कैसे जनहित में कार्य किया जा सकता है, सतना सायबर सेल ने इसका बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
मोबाइल फोन वापसी की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और सभी उपकरण उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिए गए। लोगों ने सतना पुलिस और सायबर सेल की टीम का दिल से आभार व्यक्त किया।
www.ceir.gov.in पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना मोबाइल गुम होने की स्थिति में ब्लॉक कर सकता है। IMEI नंबर ब्लॉक होने के बाद वह मोबाइल किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं करेगा और चोरी की स्थिति में उसे ट्रेस करना संभव हो जाता है।