Manisha Dhanwani
8 Nov 2025
नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को दी गई टैरिफ बढ़ाने की धमकी पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी रूसी या अमेरिकी नेता ने भारत से इस तरह की भाषा में बात नहीं की है।
संजय राउत ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ट्रंप बार-बार भारत को धमका रहे हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और सरकार चुप हैं। ट्रंप कौन होते हैं भारत पर दबाव डालने वाले? पहले कभी किसी अमेरिकी या रूसी राष्ट्रपति ने इस तरह की धमकी नहीं दी।”
सोमवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि भारत रूस से बड़ी मात्रा में तेल खरीद रहा है और फिर उस तेल को खुले बाजार में बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत को यूक्रेन में हो रही तबाही की परवाह नहीं है। इसी कारण, वे भारत से अमेरिकी टैक्स (टैरिफ) को काफी ज्यादा बढ़ाएंगे।
इस बयान के बाद भारत सरकार ने अपनी ऊर्जा नीति को लेकर कड़ा रुख अपनाया। विदेश मंत्रालय (MEA) ने सोमवार को साफ कहा कि भारत की रूस से तेल खरीद जरूरतों पर आधारित है और इसका उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा को सस्ता और सुरक्षित बनाना है।
MEA ने कहा, “भारत की व्यापार नीति की आलोचना अनुचित और तर्कहीन है। हम अपने राष्ट्रीय हित और आर्थिक सुरक्षा को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।”
(इनपुट एएनआई)