बॉलीवुडमनोरंजन

‘सजनी शिंदे’ के मंगेतर बने एक्टर सोहम मजूमदार खुद को क्यों भाग्यशाली मानते हैं?

फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ का ‘एंड एक्सप्लोर एचडी’ पर वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 25 को, एक्टर सोहम मजूमदार ने शेयर किया एक्सपीरियंस

मुंबई. ‘कबीर सिंह’, ‘धमाका’ और हाल ही में आई फिल्म ‘दुकान’ फेम एक्टर सोहम मजूमदार फिल्म ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ के लिए खासी वाहवाही पा चुके हैं। सिनेमा और ओटीटी पर आने के बाद अब 25 मई को ‘एंड एक्सप्लोर एचडी’ पर फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने को है। इसमें सोहम ने सजनी शिंदे के मंगेतर सिद्धांत का किरदार अदा किया है। सोहम इसे बेहद की दिलचस्प और रहस्यमय किरदार करार देते हैं। सोहम ने कहा-“टीवी पर फिल्म आने के बाद ज्यादा से ज्यादा दर्शकों से जुड़ पाऊंगा।”

सोहम मजूमदार इंटरव्यू-सिद्धांत चैलेजिंग किरदार है

सोहम ने कहा-“मैं सजनी शिंदे के मंगेतर सिद्धांत की भूमिका में हूं। यह बहुत ही कांप्लेक्स कैरेक्टर है, जो आज की दुनिया के कुछ व्यक्तियों को प्रतिबिंबित करता है। ऊपरी तौर पर वह खुद को एक छद्म नारीवादी के रूप में प्रस्तुत करता है, जो लैंगिक समानता की वकालत करता है, लेकिन आंतरिक रूप से, वह ऐसा नहीं सोचता। उसमें अपने पार्टनर को नियंत्रित करने की प्रवृत्ति है, लेकिन वो यह काम ऐसे करता है कि खुद उसकी पार्टनर समझ नहीं पाती। इसलिए वह थोड़ा समस्याग्रस्त और टॉक्सिक सा लगता है।”

सोहम मजूमदार का खुलासा-लकी हूं अच्छे प्रोजेक्ट मिले हैं

सोहम ने कहा-“ईमानदारी से कहूं, तो अभी मैं भूमिका चुनते समय किसी भी फैक्टर को ध्यान में रखने की स्थिति में नहीं हूं। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि शुरुआत से मुझे अच्छे कलाकार और निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला। आगे मुझे उम्मीद है कि ऐसा समय आएगा, जब मैं उस स्थिति में रहूंगा कि चीजें सिलेक्ट कर सकूं। खुश हूं कि अब तक जो भी किया है वह भी अच्छा ही किया है, लेकिन आप नहीं जानते कि आगे भाग्य में क्या लिखा हो सकता है।”

सजनी शिंदे का वायरल वीडियो की पूरी टीम डेडिकेटेड थी

सोहम ने कहा-“सजनी शिंदे की पूरी टीम अपने काम के लिए बहुत समर्पित थी। डायरेक्टर मिखिल मुसाले के अलावा हम सब कलाकार भी हर सीन पर डिस्कस करते थे। मुझे याद है निमृत जी के साथ मेरे कुछ ही सीन थे, लेकिन उन्हें हमने पचासों बार रिहर्सल किया। इसी तरह राधिका, रश्मि यह सब अपने हर सीन के लिए खासी मेहनत करते थे। इनमें से कुछ सीन शायद फिल्म में न भी हों, लेकिन वापस होटल लौटने पर भी हम सब साथ बैठकर दुनियादारी की बातें करते थे, जिसने हमारे बीच केमेस्ट्री डेवलप की और फिल्म कमाल बन पाई।”

सोहम मजूमदार के आने वाले प्रोजेक्ट

सोहम मजूमदार ने बताया-“एक बंगाली वन शॉर्ट फिल्म है, जिसका नाम है गोपन मोद-चरण। राज एंड डीके के साथ एक वेब शो है, सिटाडेल: हनी बन्नी। मैडॉक प्रोडक्शन के साथ स्कॉय फोर्स मूवी की शूटिंग की है जो इस साल दिवाली तक आने की संभावना है। यानी इस साल काफी कुछ आने वाला है।”

Peoples Exclusive: अकसर विलेन बनने वाले एक्टर गोपाल के सिंह ने वीडियो शेयर करके कहा-अब मेरे पास ‘मां’ है

अमिताभ बुधौलिया

कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव. चार उपन्यास के अलावा एक कविता-ग़ज़ल संग्रह तथा एक व्यंग्य काव्य संग्रह प्रकाशित. फिल्म लेखन, वृत्तचित्र, विज्ञापन और गीत आदि में भी सक्रिय.

संबंधित खबरें...

Back to top button