
मॉस्को। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेनी हमले में रूस को एक और बड़ा झटका लगा है। रूसी नौसेना के डिप्टी-इन-चीफ मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव की मौत हो गई है। यूक्रेन के मिसाइल हमले में गुडकोव सहित 10 अन्य रूसी सैनिक मारे गए हैं। इस हमले की पुष्टि यूक्रेनी सेना से जुड़े एक टेलीग्राम चैनल पर की गई है, हालांकि रूस के रक्षा मंत्रालय और यूक्रेन की सरकार ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
कोरेनेवो में तैनात थे मेजर जनरल गुडकोव
सूत्रों के मुताबिक, मिखाइल गुडकोव यूक्रेन की सीमा से सटे रूस के कुर्स्क क्षेत्र के कोरेनेवो में एक कमांड पोस्ट पर तैनात थे। इसी पोस्ट पर यूक्रेनी सेना ने मिसाइल हमला किया, जिसमें सभी सैनिक मारे गए। ऐसा माना जा रहा है कि यह हमला एक लक्षित और सुनियोजित सैन्य ऑपरेशन का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाना था।
हाल ही में पुतिन ने किया था गुडकोव का प्रमोशन
क्रेमलिन की वेबसाइट पर दर्ज एक बयान के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसी साल मार्च में ही मिखाइल गुडकोव को डिप्टी कमांडर-इन-चीफ ऑफ नेवी नियुक्त किया था। इससे पहले वे रूस के प्रशांत बेड़े की एक मरीन ब्रिगेड का नेतृत्व कर चुके थे, जो कुर्स्क में युद्धरत थी। गुडकोव को यूक्रेन के खिलाफ की गई कार्रवाई में बहादुरी के लिए कई सैन्य सम्मान भी मिल चुके थे, वहीं यूक्रेन ने उन पर युद्ध अपराधों के आरोप लगाए थे।
रूस यूक्रेन के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में मजबूत कर रहा पकड़
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस लगातार यूक्रेन के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। डोनेट्स्क में इस समय युद्ध की सबसे भीषण लड़ाई चल रही है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि यूक्रेन के पास हथियारों की भारी कमी है, लेकिन देश की सेना के पास अभी भी रूस के खिलाफ कई रणनीतिक विकल्प मौजूद हैं।
रूसी सेना डोनेट्स्क और उत्तर में कर रही है तेजी से बढ़त
जेलेंस्की के अनुसार, रूसी सेना यूक्रेन की सीमा में 7 किलोमीटर तक प्रवेश कर चुकी है और लगातार आगे बढ़ रही है। इस बीच, कुर्स्क में यूक्रेनी हमले को रूस के सैन्य नेटवर्क को कमजोर करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि मिखाइल गुडकोव जैसे शीर्ष अधिकारी की मौत रूस के मनोबल को एक झटका दे सकती है।