Naresh Bhagoria
2 Jan 2026
भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज और कल दो दिन के दौरे पर भोपाल में रहेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में जारी प्रवास श्रृंखला के तहत भागवत आज 2 और 3 जनवरी को मध्यभारत प्रांत के भोपाल विभाग केंद्र पर दो दिवसीय प्रवास पर हैं।
अपने भोपाल दौरे के इस दौरान वे समाज के विभिन्न वर्गों से सीधे चर्चा करेंगे। वहीं कार्यक्रमों का उद्देश्य संघ की 100 वर्षों की यात्रा, वर्तमान सामाजिक परिस्थितियां और देश-समाज निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर विमर्श करना है।
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के इस प्रवास के दौरान कुल चार प्रमुख और विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में युवा वर्ग, सामाजिक-धार्मिक नेतृत्व तथा मातृशक्ति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। सभी आयोजन संवादात्मक स्वरूप में होंगे, जहां चयनित सहभागियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों से सीधा संवाद स्थापित कर राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों पर मंथन करना है।
जहां आज सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रांत स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्यभारत प्रांत के 31 जिलों (शासकीय संरचना के अनुसार 16 जिले) से चयनित युवा सहभागिता करेंगे। ये वे युवा हैं, जिन्होंने शिक्षा, सेवा, नवाचार, सामाजिक कार्य और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
कार्यक्रम के दौरान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत युवाओं से संवाद करते हुए राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका, सामाजिक जिम्मेदारियों और जीवन मूल्यों पर अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही युवाओं के प्रश्नों और अनुभवों पर भी चर्चा की जाएगी।
आज शुक्रवार शाम 5:30 बजे भोपाल के रविन्द्र भवन स्थित हंस ध्वनि सभागार में प्रमुखजन गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस गोष्ठी में भोपाल विभाग के सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, व्यावसायिक और अन्य क्षेत्रों में सक्रिय प्रभावशाली व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
गोष्ठी में संघ की शताब्दी यात्रा, सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और वर्तमान समय की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा होगी। यह कार्यक्रम समाज के विचारशील वर्गों के साथ संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
3 जनवरी, शनिवार सुबह 9:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में सामाजिक सद्भाव बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में प्रांत के सभी जिलों से विभिन्न समाजों के प्रमुख प्रतिनिधि भोपाल पहुंचेंगे।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों के बीच एकता, सौहार्द और पारस्परिक सहयोग को और मजबूत करना है। बैठक के दौरान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत समाज को जोड़ने वाले विचारों, आपसी समझ और साझा सामाजिक जिम्मेदारियों पर मार्गदर्शन देंगे।