क्रिकेटखेलताजा खबर

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने सभी ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 4 मार्च 2025 को दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने अपनी टीम को आईसीसी के चारों प्रमुख टूर्नामेंट—वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया है।

सेमीफाइनल में भारत की शानदार जीत

हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स केरी (61) ने अहम पारियां खेलीं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन विराट कोहली (84) और शुभमन गिल (56) ने टीम को संभाला। अंत में केएल राहुल (नाबाद 42) ने संयम भरी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

रोहित शर्मा की ऐतिहासिक उपलब्धि

रोहित शर्मा पहले ही 2023 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा चुके हैं, हालांकि दोनों मौकों पर भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, 2024 में उन्होंने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचकर, उनके पास एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा अवसर है।

रोहित की कप्तानी में फाइनल में पहुंचा भारत

  • ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
  • ICC ODI वर्ल्ड कप (2023)
  • ICC T20 वर्ल्ड कप (2024)
  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी (2025)

फाइनल में भारत का मुकाबला किससे?

भारत अब 9 मार्च 2025 को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा। टीम इंडिया की नजरें इस खिताब को जीतकर अपने आईसीसी ट्रॉफी कलेक्शन को और मजबूत करने पर होंगी।

रोहित बनाम धोनी – कप्तानी में कौन आगे?

रोहित शर्मा की इस उपलब्धि के बाद उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की जा रही है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा भारत को एक और आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में सफल होते हैं। फैंस को अब 9 मार्च का बेसब्री से इंतजार है, जहां टीम इंडिया के पास एक और इतिहास रचने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS : रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, लगातार तीसरी बार फाइनल खेलेगा भारत, नेटिजेंस ने कहा– 2023 का बदला हुआ पूरा…

संबंधित खबरें...

Back to top button