इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

मंदसौर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार एक्सप्रेस-वे से पलटी, तीन की मौत

मंदसौर। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे से नीचे पलट गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पुणे से दिल्ली जा रहा थे।

परिजनों से आखिरी बातचीत

जानकारी के अनुसार, हादसा बुधवार रात शामगढ़ तहसील क्षेत्र के मेलखेड़ा और बरडिया पुना के बीच हुआ। कार में सवार सभी लोग पुणे से दिल्ली जा रहे थे। मृतकों की पहचान कंवरलाल, रोशन और सुरेंद्र के रूप में हुई है, जो दिल्ली के निवासी थे।
बताया जा रहा है कि हादसे से पहले मृतकों की अपने परिजनों से बातचीत हुई थी, लेकिन मंदसौर जिले में प्रवेश करने के बाद उनसे संपर्क नहीं हो सका। चिंतित परिजनों ने मंदसौर कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। जांच में एक्सप्रेस-वे के किनारे दुर्घटनाग्रस्त कार और शव मिले।

शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार हरियाणा नंबर प्लेट की थी, जबकि मृतक दिल्ली के बताए जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- बदनावर-उज्जैन फोरलेन हादसा : टैंकर ने कार-पिकअप को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, 3 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button