इंदौरमध्य प्रदेश

बड़वानी में दर्दनाक हादसा : खेत में भोजन देने जा रहे मां-बेटे को बस ने रौंदा, दोनों की मौत

मप्र के बड़वानी जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खेत में भोजन देने पैदल जा रहे मां-बेटे को बस ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की दर्दनाक मौक हो गई। टक्कर मारने के बाद स्टाफ बस छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए बड़वानी भिजवाया।

हादसे का शिकार हुए मां-बेटे

जानकारी के मुताबिक, बड़वानी से डोंडायचा (महाराष्ट्र) जा रही यात्री बस ने ग्राम रेहगुन के पास खेत में पैदल जा रहे मां-बेटे को रौंद दिया। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। हादसे में जान गंवाने वाली रेखा की कुछ साल पहले रेहगुन निवासी राकेश से शादी हुई थी। उनका 4 साल का बेटा रुस्तम भी इस दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना स्थान पर मौजूद लोगों ने बताया कि मां-बेटा अपनी साइड में पैदल जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार बस एमपी 09 एफए 7914 ने इन्हें कुचल दिया।

खाना लेकर जा रहे थे मां-बेटे

मृतकों के परिजनों ने बताया कि रेखा अपने खेत में पति को भोजन देने जा रही थी। रुस्तम भी उसके साथ खेत में जाने की जिद करने लगा था। खेत गांव के पास ही इसलिए वह बच्चे को साथ ले गई। खेत में पहुंचने ही वाले थे कि ये हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम : ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, बेटा घायल; शव लेने नहीं पहुंची एंबुलेंस

मध्यप्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button