Naresh Bhagoria
13 Dec 2025
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक अपहरण का मामला सामने आया है। जहां 10 साल की बच्ची स्कूल में किसी कारण से टेस्ट नहीं दे पाई। जिसके बाद उसे डर सताने लगा कि टीचर उसे डांट मिलेगी। इस चक्कर में उसने ऐसी कहानी बनाई कि लोग सुनकर हैरान हैं। उसने मोबाइल में वीडियो देखा और खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली।
घटना रीवा जिले की है, जहां एक परिवार अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का दो अज्ञात बाइक सवारों ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच करने लगी।
पुलिस ने बताया की बच्ची का स्कूल में टेस्ट था। वह किसी कारण से टेस्ट नहीं दे पाई थी। सोमवार को वो स्कूल के लिए निकली, लेकिन डर की वजह से स्कूल नहीं गई। इसलिए वह साइकिल से दूर निकल गई। शाम को बच्ची घबराई हुई घर पहुंची। घरवालों से बच्ची ने कहा दो लोगों ने मेरा अपहरण कर लिया था। जिसके बाद घरवाले बच्ची को लेकर थाने पहुंचे।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने एलविश यादव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही पर लगाई अंतरिम रोक, यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को भेजा नोटिस
वहां बच्ची पर पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने जांच में शहर के 20 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें बच्ची खुद अपनी साइकिल से जाती हुई दिखाई दी। मंगलवार को बच्ची ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कैसे उसने मोबाइल में वीडियो देखकर खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी।
मंगलवार को पुलिस ने बच्ची को स्कूल ले जाकर शिक्षकों से बात करवाई, ताकि वह डांट के डर से उबर सके। इसके साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की गई। इस घटना के बाद पुलिस अब अन्य स्कूलों में भी जाकर बच्चों को जागरूक कर रही है कि वे डर में आकर इस तरह की हरकत न करें।