
भोपाल। मप्र में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसके चलते प्रदेश सरकार अब कोरोना प्रतिबंधों में राहत देने पर विचार कर रही है। इस बीच मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश की जेलों में कैदियों से मुलाकात करने की पाबंदी जल्द हटाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बिकनी-हिजाब बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात, यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे बताए झूठे
मुलाकात की प्रक्रिया पहले की तरह होगी शुरू
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले कम होने के बाद अब जेलबंदियों की परिजनों से होने वाली मुलाकात पर लगी पाबंदी हटाई जा रही है। कोरोना के कारण बंद से बंद थी मुलाकात। अब पूर्व की भांति नियम प्रक्रिया के तहत जेल में परिजन मुलाकात कर सकेंगे। अगले एक-दो दिन में मुलाकात की प्रक्रिया पहले की तरह शुरू हो सकेगी।
ये भी पढ़ें: सिहोरा में तेज रफ्तार कार ट्राले से टकराई, महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज सहित 2 की मौत