इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

World’s Best School Prizes 2024 : ‘वर्ल्ड बेस्ट स्कूल’ पुरस्कार के फाइनल में पहुंचा रतलाम का स्कूल, मिल सकता है बड़ा इनाम

भोपाल। भारत के दो स्कूलों का नाम वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज के लिए सेलेक्ट हो गया है। दिल्ली और मध्य प्रदेश के स्कूल ने जो ‘वर्ल्ड बेस्ट स्कूल’ पुरस्कार -2024 के फाइनल लिस्ट में शामिल हुआ है। नई दिल्ली में रयान इंटरनेशनल स्कूल और मध्य प्रदेश के रतलाम में ‘सीएम राइज विनोबा स्कूल’ को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 के लिए फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है।

विजेताओं को मिलेगा 50,000 अमेरिकी डॉलर

‘सीएम राइज विनोबा स्कूल’ ने नवाचार श्रेणी के तहत फाइनल में जगह बनाई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि रतलाम का स्कूल लंदन स्थित ‘टी4 एजुकेशन’ द्वारा स्थापित इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल है। मध्यप्रदेश सरकार ने उच्च गुणवत्ता और समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए पूरे राज्य में ‘सीएम राइज स्कूल’ स्थापित किए हैं। बता दें वर्ल्ड बेस्ट स्कूल पुरस्कार -2024 जीतने पर पुरस्कार वैश्विक शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देते हैं, विजेताओं को 50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि साझा करने के लिए निर्धारित किया गया है।

दिल्ली का रेयान इंटरनेशनल स्कूल

इस केटेगिरी में भाग लेने वाले अन्य स्कूल अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, ब्राजील, केन्या और थाईलैंड जैसे देशों से थे। दिल्ली का रेयान इंटरनेशनल स्कूल भी ‘हाइड्रोपोनिक्स’ और बायोगैस संयंत्र जैसी अभिनव परियोजनाओं के माध्यम से पानी की कमी और प्रदूषण से निपटने वास्ते अपनी “पर्यावरण कार्रवाई” के लिए ‘वर्ल्ड बेस्ट स्कूल’ पुरस्कार हासिल करने की दौड़ में शामिल है। इन स्कूलों का मूल्यांकन तीन चरणों की प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जो एक समीक्षा पैनल से शुरू होता है और वैश्विक विशेषज्ञों सहित जूरी अकादमी के निर्णय के साथ समाप्त होता है।

इनोवेशन श्रेणी में रतलाम का स्कूल

मध्य प्रदेश के सीएम राइज स्कूल विनोबा, रतलाम को भी फाइनलिस्ट में शामिल किया गया है। इसे “इनोवेशन” श्रेणी में फाइनल सेलेक्ट किया गया है। शुरुआत में एक शहरी झुग्गी बस्ती में आदिवासी लड़कियों को शिक्षित करने के लिए स्थापित, स्कूल ने स्थानीय त्योहारों और अभिनव खेल कार्यक्रमों को शामिल करके सार्वजनिक शिक्षा में क्रांति ला दी है, जिससे छात्रों की शिक्षा पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है।

रतलाम के अंबेडकर नगर की शहरी मलिन बस्तियों में 1991 में स्थापित यह स्कूल, जिसे अब सीएम राइज स्कूल में उन्नत किया गया है। अपने शुरुआती दिनों में कम नामांकन और कम उपस्थिति जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षक अपने व्यावसायिक विकास के लिए ऑनलाइन शिक्षण सामग्री का लाभ उठाते हैं और कक्षाओं में उनका उपयोग करते हैं, जो स्कूल द्वारा अपनाई गई नवीन प्रथाओं में से हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिक्षक अभिभावकों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हैं और कक्षा में दैनिक उपस्थिति के लिए गूगल फॉर्म का उपयोग करते हैं।


CM मोहन यादव ने दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीएम राइज स्कूल विनोबा, रतलाम को World’s Best School Prize 2024 के फाइनलिस्ट में शामिल होने की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा – ”आज सभी मध्यप्रदेश वासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की ‘नवाचार श्रेणी’ में शीर्ष 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। हमें पूर्ण विश्वास है कि यह स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में अपनी जगह बनाएगा। मैं विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं स्कूल शिक्षा की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। मध्य प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु इस प्रकार की दूरदर्शी पहलों को सदैव क्रियाशील बनाए रखने के लिए कृत संकल्पित है।”

संबंधित खबरें...

Back to top button