ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Raisen News : शादी से नाखुश पत्नी, चलती बाइक में पति पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र में शादी से नाखुश एक महिला ने चलती बाइक में अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गर्दन पर मारा चाकू, हालत गंभीर

पुलिस के अनुसार जिले के सिलवानी में अपनी शादी से नाखुश महिला संगीता ने ससुराल से बाइक से लेकर आ रहे पति अरुण केवट पर शुक्रवार शाम को चलती बाइक पर अचानक उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन घायल को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, नर्मदापुरम से विदा कराकर ला रहे पति पर चलती बाइक पर ही पत्नी संगीता ने गर्दन पर अपने बेग से चाकू निकालकर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर सिलवानी पुलिस ने अरुण केवट की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर पत्नी संगीता केवट को गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार वालों ने जबरदस्ती कराई शादी

संगीता केवट ने पुलिस को बताया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती थी, उसके परिवार वालों ने जबरदस्ती शादी करा दी थी, वह शादी से खुश नहीं थी। उसका विवाह दो माह पूर्व बाबई जिला नर्मदापुरम में हुआ था।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : कैनरा बैंक के ATM कटिंग का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख की सामग्री बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button