ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Raisen News : बस और एंबुलेंस की भिड़ंत में ड्राइवर की मौत, मशक्कत के बाद निकाला शव; बस के यात्री सुरक्षित

रायसेन। सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक यात्री बस और एंबुलेंस की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक एंबुलेंस के भीतर ही फंस गया, जिसे बमुश्किल बाहर निकला गया है। यह पूरी घटना सेंडोरा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी है।

बस में सवार यात्री सुरक्षित

जानकारी के मुताबिक, एक एंबुलेंस शहडोल से राजधानी भोपाल जा रही थी। जिसमें चालक के अलावा कोई नहीं था। सेंडोरा पुलिस चौकी के पास बस ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि बस में करीब 30 यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित हैं।

भोपाल निवासी था एंबुलेंस ड्राइवर

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद लोगों सहित पुलिस की मदद से एंबुलेंस में फंसे चालक के शव बाहर निकाला। मृतक ड्राइवर की पहचान भोपाल निवासी ईश्वर सिंह सिसोदिया के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे, मिसरोद-मंडीदीप स्टेशन के बीच हुई घटना

संबंधित खबरें...

Back to top button