ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : पटरी से उतरे मालगाड़ी के तीन डिब्बे, मिसरोद-मंडीदीप स्टेशन के बीच हुई घटना

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास मिसरोद और मंडीदीप स्टेशनों के बीच सोमवार को एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर भोपाल से रेलवे टीम मौके पर पहुंची* पहिए को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है। घटना का कारण अज्ञात है। मामले की जांच की जाएगी, इसके बाद कारणों का पता चल सकेगा।

भोपाल से पहुंची टीम

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन पॉर्सल ट्रेन है। इसके बंद डिब्बों में टू-व्हीलर, फोर-व्हीलर या अन्य सामान ले जाया जाता है। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के क्षेत्र में दोपहर 12:45 बजे हुई इस घटना से एक लाइन पर यातायात बाधित हो गया और मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, “वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।” पहिए उतरने की वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन रेलवे की टीम काम में जुट गई है। इसके लिए भोपाल से भी एक टीम पहुंची है।

देखें वीडियो…

रेल यातायात बाधित नहीं

रेलवे सूत्रों के अनुसार दिन में तीन डिब्बे मंडीदीप स्टेशन के पास पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे का अमला तुरंत ही मौके पर पहुंचा। इस वजह से न तो कोई जनहानि हुयी और न ही रेलवे यातायात बाधित हुआ। यह रेलवे लाइन देश के उत्तरी हिस्से को दक्षिणी हिस्से से जोड़ती है। सूत्रों ने कहा कि भोपाल से इटारसी सेक्शन पर तीन रेल लाइन होने के कारण यातायात बाधित नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मालगाड़ी भोपाल से इटारसी की तरफ जा रही थी, तभी यहां से लगभग 30 से 35 किलोमीटर दूर मंडीदीप के पास यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें-  Mandsaur News : धर्मस्थल पर पथराव से बवाल, मंदसौर में भारी पुलिस बल तैनात, ईद-मिलादुन्नबी जुलूस के बाद भिड़े दो गुट

संबंधित खबरें...

Back to top button