Mithilesh Yadav
30 Sep 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार रात एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां गंज थाना क्षेत्र स्थित एवन लॉज में एक युवक का शव बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका ने की थी। नाबालिग ने अपनी मां के सामने पूरा गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मोहम्मद सद्दाम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और रायपुर जिले के अभनपुर स्थित एमएस इंजीनियरिंग में अधिकारी के पद पर कार्यरत था। 27 सितंबर को सद्दाम अपनी नाबालिग प्रेमिका (निवासी बिलासपुर) के साथ रायपुर आया। दोनों ने गंज थाना क्षेत्र स्थित एवन लॉज में कमरा लिया। 28 सितंबर की रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।
इसी दौरान नाबालिग ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से सद्दाम का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी प्रेमिका कमरे को बाहर से बंद कर सद्दाम का मोबाइल लेकर बिलासपुर लौट गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि नाबालिग प्रेमिका पिछले कुछ समय से सद्दाम के साथ रिलेशनशिप में थी। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। सद्दाम उस पर लगातार गर्भपात (अबॉर्शन) कराने का दबाव बना रहा था। जब युवती ने इंकार किया, तो सद्दाम ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया था। इसी विवाद के चलते युवती ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।
हत्या करने के बाद जब नाबालिग अपने घर बिलासपुर पहुंची तो उसकी मां ने सवाल किया। इस पर युवती फूट-फूटकर रोने लगी और पूरी घटना बता दी। मां अपनी बेटी को लेकर कोनी थाना पहुंची, जहां नाबालिग ने पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल की। बिलासपुर पुलिस ने तुरंत रायपुर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद रायपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लॉज का कमरा बाहर से बंद था, जिसे स्टाफ की मदद से खोला गया। अंदर सद्दाम का शव खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक के गले पर धारदार हथियार के गहरे घाव थे। वारदात के बाद नाबालिग ने लॉज की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी थी, जिसे पुलिस ने बाद में बरामद किया।
रायपुर एसपी और बिलासपुर पुलिस अधिकारियों ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने नाबालिग से सद्दाम का मोबाइल फोन और घटना से जुड़े सबूत जब्त किए हैं। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है कि हत्या की पीछे केवल विवाद था या कोई और वजह भी थी।