Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
Naresh Bhagoria
15 Jan 2026
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित आईआईएम कैंपस में देश की उच्च स्तरीय 60 वीं DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के टॉप-3 पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा, इंटेलिजेंस सिस्टम और भविष्य की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हो रही है। देशभर से लगभग 600 अधिकारी और VIP इस आयोजन में शामिल हुए हैं।
पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को अवॉर्ड प्रदान किया। दिल्ली के गाजीपुर थाना को बेस्ट पुलिस स्टेशन का पुरस्कार मिला। अंडमान और निकोबार के पहरगांव थाना को दूसरा स्थान और कर्नाटक के रायचूर जिले के कवितला थाना को तीसरा स्थान मिला।
गाजीपुर थाना प्रभारी यू. बाला शंकरन ने बताया कि थानों के मूल्यांकन के लिए 70 से अधिक कैटेगरी आधारित पैरामीटर्स का इस्तेमाल किया गया। इसमें थानों की साफ-सफाई, जनता से व्यवहार, अपराध निपटान की गति, लंबित मामलों की स्थिति, साइबर सुरक्षा और महिला सुरक्षा जैसे पैमानों को प्राथमिकता दी गई। मंच पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रॉ चीफ पराग जैन और आईबी चीफ तपन डेका भी मौजूद थे।
कॉन्फ्रेंस में देशभर के डीजीपी, पैरामिलिट्री फोर्स के 20 डीजी/एडीजी और कुल 75 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इस बार पहली बार SP रैंक के अधिकारी भी इस उच्चस्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। कॉन्फ्रेंस में देश की आंतरिक सुरक्षा, इंटेलिजेंस सिस्टम की मजबूती, साइबर सुरक्षा और भविष्य की रणनीति पर गहन चर्चा हो रही है। अधिकारियों को विभिन्न मोर्चों पर सुरक्षा सुधार और तकनीकी उपायों पर प्रशिक्षण और विचार-विमर्श का अवसर मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए स्पीकर हाउस M-1 में ठहरे हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास M-11 में ठहरे हैं। इसके अलावा एनएसए अजीत डोभाल, डिप्टी एनएसए अनीश दयाल सिंह, आईबी चीफ तपन डेका, केंद्रीय गृह सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के लिए सर्किट हाउस में 6 सूइट और 22 कमरे बुक किए गए हैं। ठाकुर प्यारेलाल संस्थान में 140 कमरे और निमोरा अकादमी में 91 कमरे भी कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। आम यात्रियों के लिए गेट-2 खुला है। नवा रायपुर क्षेत्र में कॉन्फ्रेंस के दौरान मध्यम और भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है ताकि वीवीआईपी और कार्यक्रम के अधिकारियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (29 नवंबर) सुबह 8 बजे से रात 8:30 बजे तक और 30 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4:30 बजे तक कॉन्फ्रेंस में शामिल रहेंगे। इसके बाद वे शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी की उपस्थिति से कॉन्फ्रेंस को और भी महत्वपूर्ण और प्रभावशाली माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह ने देश के इन तीन थानों को दिया अवॉर्ड...
ये भी पढ़ें: अमित शाह बोले - अगली DGP-IG Confrence के पहले नक्सलवाद की समस्या से पूर्णत: मुक्त होगा देश