ताजा खबरराष्ट्रीय

तनाव के बीच बड़ी राहत, सुरक्षा कारणों से रेलवे का बड़ा फैसला, जम्मू-उधमपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई तीन स्पेशल ट्रेनें

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। गुरुवार रात हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू क्षेत्र से नागरिकों की बढ़ती आवाजाही और सार्वजनिक परिवहन पर असर को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

जम्मू से ट्रेन नंबर 04612 सहित तीन विशेष ट्रेनें तैयार

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 04612 को सुबह 10:45 बजे जम्मू से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा, जिसका पठानकोट में ठहराव रहेगा। यह ट्रेन 24 कोच की होगी, जिनमें 12 रिजर्व और 12 अनरिजर्व कोच शामिल होंगे।

इसके अलावा एक विशेष ट्रेन उधमपुर से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी, जो जम्मू और पठानकोट कैंट के रास्ते चलेगी और जम्मू से दोपहर 1:45 बजे रवाना होगी।

वंदे भारत और एलएचबी स्पेशल ट्रेन भी लाइन में

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 20 कोच वाली वंदे भारत रेक को उधमपुर से 12:45 बजे रवाना करने का फैसला किया है। यह ट्रेन भी जम्मू और पठानकोट के रास्ते चलेगी।

साथ ही एक 22 कोच वाली पूरी तरह आरक्षित LHB स्पेशल ट्रेन को शुक्रवार शाम 7:00 बजे जम्मू से रवाना किया जाएगा।

उत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा पर रख रहा नजर

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि जरूरत पड़ने पर अधिक ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा। रेलवे यात्रियों के रिजर्वेशन के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए है ताकि समय रहते फैसला लिया जा सके।

संबंधित खबरें...

Back to top button