Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में राष्ट्रीय स्वाभिमान समाज पार्टी (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर बुधवार को हमले की कोशिश की गई। यह हमला उस वक्त हुआ जब मौर्य समर्थक फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर रहे थे। तभी पीछे से आए एक युवक ने मौर्य के सिर पर थप्पड़ मार दिया। हालांकि, मौर्य इस हमले में सुरक्षित हैं और उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है।
यह घटना रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र स्थित सारस चौराहे की है, जहां स्वामी प्रसाद मौर्य लखनऊ से फतेहपुर जाते समय कुछ देर के लिए रुके थे। जैसे ही वे गोल चौराहे पर अपने समर्थकों से मिल रहे थे और स्वागत हो रहा था, तभी पीछे से एक युवक ने माला पहनाने के बहाने पास आकर उनके सिर पर तमाचा मार दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
हालांकि, मौर्य को तमाचा हल्का ही लगा और साथ खड़े एक कार्यकर्ता को जोर से लग गया। हमले के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मौर्य समर्थकों ने मौके पर ही हमलावर को पकड़ लिया और भीड़ ने लात-घूंसे व डंडों से उसकी जमकर पिटाई की।
घटना के दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन भीड़ का गुस्सा इतना ज्यादा था कि पुलिस के कंट्रोल से बाहर होता नजर आया। पिटाई में इंस्पेक्टर अजय राय की वर्दी भी खून से लाल हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हमलावर युवकों को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया।
घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि, "हमलावर करणी सेना से जुड़े लोग हैं। ये योगी सरकार के संरक्षण में पल रहे सरकारी गुंडे हैं। ये लोग जातीय लाभ लेकर समाज को तोड़ना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि इस घटना से साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं, बल्कि सत्ता समर्थित अराजक तत्वों का शासन चल रहा है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक समर्थकों की भीड़ में घुसकर हमले का मौका तलाश रहा था और जैसे ही मौर्य के पास पहुंचा, उसने पीछे से वार कर दिया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हमलावर युवक करणी सेना से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, करणी सेना की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
घटना के बाद से रायबरेली में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य अपने विवादित बयानों और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर मुखरता के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी उन पर कई बार हमले हो चुके हैं।