Aniruddh Singh
26 Oct 2025
Aniruddh Singh
25 Oct 2025
Aniruddh Singh
23 Oct 2025
Aniruddh Singh
23 Oct 2025
Aniruddh Singh
23 Oct 2025
मुंबई। भारतीय प्राथमिक बाजार में फिर से नई जान आती दिखाई दे रही है। आने वाले सप्ताह में तीन नई कंपनियां ऑर्कला इंडिया, गेम चेंजर्स टेक्सफैब और जयेश लॉजिस्टिक्स अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही हैं। इन तीनों इश्यू का कुल मूल्य लगभग ₹1,750 करोड़ रुपए से अधिक है। हाल के दिनों में जब बाजार में नई लिस्टिंग्स की गति कुछ धीमी पड़ गई थी, अब इन प्रस्तावों से आईपीओ गतिविधि में दोबारा रफ्तार आने की उम्मीद है। बाजार इस समय रिकॉर्ड ऊंचाइयों के करीब है और निवेशकों का उत्साह नए इश्यूज की ओर लौटता दिखाई दे रहा है। इस हफ्ते का सबसे बड़ा आकर्षण ऑर्कला इंडिया का ₹1,668 करोड़ का आईपीओ होगा। यह नॉर्वे की फूड और कंज्यूमर गुड्स दिग्गज कंपनी ऑर्कला एएसए की भारतीय शाखा है, जो एमटीआर फूड्स, ईस्टर्न कॉन्डीमेंट्स और रसोई मैजिक जैसे प्रसिद्ध घरेलू ब्रांड्स की मालिक है।
यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, यानी कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी बल्कि मौजूदा शेयरधारक ही अपने शेयर बेचेंगे। यह इश्यू 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा, और इसका प्राइस बैंड ₹695 से ₹730 प्रति शेयर तय किया गया है। आईसीआईसीआई सिक्यूरिटीज इसका लीड मैनेजर है, और शेयर बीएसई तथा एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होंगे। कंपनी की भारतीय पैक्ड फूड्स और मसाला बाजार में मजबूत उपस्थिति है और विश्लेषकों का मानना है कि यह आईपीओ उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) क्षेत्र में निवेशकों की रुचि को परखने वाला साबित होगा। ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) फिलहाल लगभग 8–10% के आसपास चल रहा है, जो हल्की सकारात्मक भावना का संकेत देता है।
दूसरा इश्यू है गेम चेंजर्स टेक्सफैब जो कपड़ा उद्योग से जुड़ी एक एसएमई कंपनी है। यह कंपनी गुजरात में स्थित है और फैब्रिक ट्रेडिंग तथा प्रोसेसिंग का काम करती है। इसका ₹54.84 करोड़ रुपए का इश्यू 28 अक्टूबर को खुलेगा और 30 अक्टूबर को बंद होगा। प्राइस बैंड ₹96 से ₹102 प्रति शेयर तय किया गया है, और शेयर बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस आईपीओ से जुटाए गए धन का उपयोग वर्किंग कैपिटल और पूंजीगत व्यय के लिए करेगी। तीसरा इश्यू जयेश लॉजिस्टिक्स का है, जो लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेवाएं प्रदान करती है। इसका ₹28.63 करोड़ रुपए का आईपीओ 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक खुला रहेगा और इसका प्राइस बैंड ₹116 से ₹122 प्रति शेयर है। यह इश्यू एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होगा और इसका प्रबंधन इंडकैप एडवाइजर्स कर रही है। कंपनी इस पूंजी का उपयोग वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि इन तीन आईपीओ के आने से निवेशकों का विश्वास फिर मजबूत हो सकता है और नवंबर का महीना आईपीओ गतिविधि के लिहाज से काफी व्यस्त रह सकता है। इस बीच, आईवियर दिग्गज लेंसकार्ट भी आने वाले दिनों में अपना आईपीओ लाने वाली है। इसके अलावा वीडा क्लीनिकल रिसर्च, कैसग्रैंड प्रीमियर बिल्डर, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी, क्लीन मैक्स एनवायरो, फूजियामा पॉवर सिस्टम्स, प्रणव कॉन्सट्रक्शन्स, इनोविजन लिमिटेड और केएसएच इंटरनेशनल जैसी कंपनियां भी नवंबर में लिस्टिंग की तैयारी कर रही हैं। कुल मिलाकर, तीनों नए इश्यू भारतीय प्राथमिक बाजार की रफ्तार को दोबारा बढ़ाने की दिशा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी और मजबूत शेयर बाजार माहौल के चलते आईपीओ सीजन एक बार फिर पूरे जोश में लौटता दिख रहा है।