
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस कहलाई जाने वाली प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वे अपनी खूबसूरती से आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। लाखों दिलों की धड़कन डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा की फिल्म लाइन में एंट्री भी कमाल की रही। एक सिक्के ने उनकी फिल्म में एंट्री को कंफर्म कर दिया था। फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने के बाद उन्होंने आईपीएल में हाथ आजमाने के बारे में सोचा और वे सफल भी रहीं। आइए जानते हैं एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में।
सिक्के के दो पहलू पर निर्भर था एक्ट्रेस का करियर
प्रीति जिंटा हिमाचल प्रदेश में पली-बढ़ीं हैं। उनके माता-पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा और नीलप्रभा है। प्रीति के पापा इंडियन आर्मी में ऑफिसर थे। जब प्रीति 13 साल की थीं तभी उनके पिता की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।
एक्ट्रेस ने इंग्लिश में ऑनर्स किया और फिर साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। प्रीति जिंटा ने साल 1998 में मणिरत्नम की ”दिल से” से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान दिखाई दिए थे। लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाने का फैसला उन्होंने सिक्के के दो पहलू पर छोड़ दिया था। इसका खुलासा खुद प्रीति ने एक शो में किया था कि अगर हेड आया तो वो फिल्मों में काम करेंगी और टेल आया तो नहीं करेंगी।
ऋतिक रोशन से साथ डेब्यू करने वाली थी प्रीति
हेड आने पर प्रीति ने इंडस्ट्री में एंट्री ले ली। वे पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘तारा रम पम पम’ से डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद प्रीति ने ‘वीर-जारा’, ‘शोल्जर’, ‘जान-ए-मन’, ‘संघर्ष’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘क्या कहना’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया।
पैसों के लिए आईपीएल से जुड़ी
2008 में अपने एक्टिंग करियर के साथ प्रीति क्रिकेट वर्ल्ड से भी जुड़ीं। जब आईपीएल की शुरुआत हो रही थी तब उन्होंने आईपीएल टीम किंग्स पंजाब में पैसा लगाया और उसकी को-ओनर बन गईं। प्रीति 2009 तक आईपीएल टीम की एकमात्र महिला ओनर रहीं। इसके अलावा वो आईपीएल की टीम की सबसे कम उम्र की मालिक भी बनी।
प्रीति ने एक इंटरव्यू में एक्टिंग करियर छोड़कर क्रिकेट की दुनिया से जुड़ने की वजह बताई थी। प्रीति ने कहा था, ‘बेशक इतने सालों में मैंने एक्टिंग को मिस किया है। मुझे उस दौरान कई फिल्मों के ऑफर भी मिलते थे। लेकिन, मुझे बिजनेस वर्ल्ड हमेशा लुभाता था। मैं खूब सारा पैसा कमाना चाहती थी तो मैंने बिजनेस में हाथ आजमाने की सोची। इसी वजह से अपने करियर के पीक पर मैंने एक्टिंग छोड़ी और क्रिकेट से जुड़ गई। मैं अपनी लाइफ में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी चाहती थी। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मैं इसमें सफल रही।’
यूएस के बिजनेसमैन से की शादी
एक्ट्रेस ने 2016 को यूएस के बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी। 29 फरवरी को इस जोड़ी ने लॉस एंजिलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए थे। लगभग 6 महीनों के बाद प्रीति और जीन की वेडिंग फोटोज सामने आईं थीं। शादी के बाद प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली। एक्ट्रेस के दो जुड़वा बच्चे, जय और जिया हैं।
6 साल बाद कमबैक करेंगी प्रीति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रीति 6 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर सकती हैं। वे सनी देओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आ सकती हैं। हाल ही में उन्हें इस फिल्म के लुक टेस्ट के लिए मुंबई के एक स्टूडियो में भी देखा गया था। प्रीति आखिरी बार ‘भैयाजी सुपरहिट’ में नजर आई थीं। ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें – Pulkit-Kriti Engagement : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की सगाई की फोटोज वायरल, फ्लॉन्ट की एंगेजमेंट रिंग
One Comment