अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अर्जेंटीना में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी, चिली के दक्षिणी तट को खाली करने के निर्देश

ब्यूनस आयर्स। दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में गुरुवार शाम भारतीय समयानुसार 6:30 बजे एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र समुद्र में ड्रेक पैसेज क्षेत्र में था, जो अर्जेंटीना के दक्षिणी शहर उशुआइया से 222 किलोमीटर दूर स्थित है। भूकंप की गहराई महज 10 किमी थी, जिससे इसका प्रभाव व्यापक रूप से महसूस किया गया।

ड्रेक पैसेज था भूकंप का केंद्र

भूकंप का केंद्र ड्रेक पैसेज में स्थित था, जो दक्षिण अमेरिका के केप हॉर्न (चिली और अर्जेंटीना) और अंटार्कटिका के दक्षिण शेटलैंड द्वीपों के बीच का समुद्री क्षेत्र है। यह क्षेत्र टेक्टोनिक प्लेटों की गतिविधियों के लिए जाना जाता है, और पहले भी यहां हलचलें दर्ज की जाती रही हैं।

सुनामी की चेतावनी

भूकंप के तुरंत बाद अर्जेंटीना और चिली प्रशासन ने संभावित सुनामी को लेकर लोगों को सतर्क किया है। प्रभावित क्षेत्रों में सायरन बजाए जा रहे हैं और प्रशासन ने तटीय इलाकों में रह रहे लोगों से ऊंचे स्थानों की ओर जाने की अपील की है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आपदा एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

चिली में भी अलर्ट

अर्जेंटीना के पड़ोसी देश चिली ने भी इस भूकंप के बाद अपने दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में आपात चेतावनी जारी कर दी है। चिली की राष्ट्रीय आपदा सेवा ने स्थानीय प्रशासन को दक्षिणी तट के इलाकों को खाली कराने के निर्देश दिए हैं। तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

अमेरिका के नेशनल सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने भी चेतावनी जारी की है और बताया है कि अगले एक घंटे में हालात की समीक्षा कर पुनः अपडेट जारी किया जाएगा। यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है और पिछले 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब अर्जेंटीना में भूकंप आया है। इससे पहले बुधवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- World Press Freedom Index : किस देश में कितनी आजाद है मीडिया? 180 देशों में भारत 151वें पायदान पर, चीन-वियतनाम की हालत सबसे बदतर

संबंधित खबरें...

Back to top button