ताजा खबरराष्ट्रीय

PM Modi Oath Ceremony : तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी, MP से शिवराज-खटीक और सिंधिया मोदी कैबिनेट में शामिल

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली।

नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया हैं। बता दें कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसने पीएम बन गए हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें हैं।

इन्होंने ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ

  • मध्य प्रदेश के धार से सांसद सावित्री ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • पश्चिम बंगाल के बलूरघाट से सांसद सुकांत मजूमदार ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • महाराष्ट्र के रावेर से सांसद रक्षा खड़से ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • मध्य प्रदेश के आदिवासी चेहरे के तौर पर सियासी पहचान रखने वाले दुर्गादास उइके ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • झारखंड के रांची से सांसद संजय सेठ ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • बिहार से राज्यसभा सांसद सतीश दुबे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • राजस्थान के अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • यूपी के बांसगांव से कमलेश पासवान ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • तेलंगाना के करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • राज्यसभा सांसद एल मुरुगन ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • केरल के त्रिशूर से बीजेपी सांसद बने सुरेश गोपी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसग शांतनु ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • बेंगलुरु नॉर्थ सीट से शोभा करंदलाजे ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • यूपी की आगरा सीट से सांसद एसपी सिंह बघेल ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • सांसद और टीडीपी के नेता डॉ. चंद्रशेखर पन्नास्वामी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • कर्नाटक की तुमकूर सीट से सांसद वी सोमन्ना ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • अपना दल (सोनेवाल) की चीफ और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने कैबिनेट में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • आरपीआई चीफ रामदास अठावले ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • यूपी की महाराजगंज सीट से सांसद पंकज चौधरी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • नॉर्थ गोवा से सांसद श्रीपद नायक ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • आरएलडी चीफ और जाट नेता जयंत चौधरी ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • जितिन प्रसाद ने NDA सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • शिवसेना सांसद प्रतापराव गणपतराव जाधव ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • भाजपा नेता अर्जुन राम मेघवाल ने NDA सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से सांसद बने डॉ. जीतेंद्र सिंह ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
  • हरियाणा के गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने NDA सरकार में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

मोदी 3.0 में पीएम के साथ होंगे 30 कैबिनेट मंत्री

  1. नरेंद्र मोदी
  2. राजनाथ सिंह
  3. अमित शाह
  4. नितिन गडकरी
  5. जेपी नड्डा
  6. शिवराज सिंह चौहान
  7. निर्मला सीतरमण
  8. एस जयशंकर
  9. मनोहर लाल खट्टर
  10. एचडी कुमारस्वामी
  11. पीयूष गोयल
  12. धर्मेंद्र प्रधान
  13. जीतनारम मांझी
  14. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह
  15. सर्वानंद सोनेवाल
  16. डॉक्टर वीरेंद्र कुमार
  17. राम मोहन नायडू
  18. प्रह्लाद जोशी
  19. जुएल ओरांव
  20. गिरिराज सिंह
  21. अश्विनी वैष्णव
  22. ज्योतिरादित्य सिंधिया
  23. भूपेंद्र यादव
  24. गजेंद्र सिंह शेखावत
  25. अन्नपूर्णा देवी
  26. किरण रिजिजू
  27. हरदीप पुरी
  28. मनसुख मांडविया
  29. गंगापुरम किशन रेड्डी
  30. चिराग पासवान
  31. सी आर पाटिल

कैबिनेट मंत्री की शपथ LIVE

  • सीआर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • बिहार के हाजीपुर से सांसद और एलजेपी (आर) के नेता चिराग पासवान ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • तेलंगाना की सिकंदराबाद सीट से सांसद बने जी किशन रेड्डी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • किरेन रिजिजू ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • हरदीप सिंह पुरी ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • मनसुख मांडविया ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • पिछली सरकार में शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • राजस्थान के जोधपुर से सांसद बने गजेंद्र सिंह शेखालत ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
  • पहली बार सांसद बने भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • पिछली सरकार में रेल मंत्री रहे और ओडिशा से राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • बिहार के बेगूसराय से सांसद और भूमिहार जाति से आने वाले गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद और बीजेपी के आदिवासी चेहरे जुएल ओराम ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • कर्नाटक से लगातार पांचवीं बार चुनाव जीतने वाले प्रहलाद जोशी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
  • के राममोहन नायडू ने बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली।
  • मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से लोकसभा चुनाव जीते वीरेंद्र खटीक ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। पिछली सरकार में वीरेंद्र खटीक सामाजिक न्याय मंत्री रहे हैं।
  • जेडीयू नेता राजीव रंजन सिंह और बीजेपी नेता सर्वानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चीफ और सांसद जीतनराम मांझी ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • पीयूष गोयल ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता। इससे पहले गोयल राज्यसभा सांसद थे। उन्होंने कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट के मंत्री के तौर पर शपथ ली। पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं।
  • हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • मोदी सरकार पिछली बार विदेश मंत्री रहे एस जयशंकर ने नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारामन ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • बीजेपी नेता और नवनिर्वाचित सांसद नितिन गडकरी ने लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली।
  • बीजेपी नेता अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। पिछली सरकार में अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री थे।
  • राजनाथ सिंह ने मोदी 3.0 कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली। राजनाथ सिंह पिछली सरकार में रक्षा मंत्री थे।

तीसरी बार पीएम बने मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी के साथ NDA 3.0 की शुरुआत हो गई।

शपथ ग्रहण समारोह LIVE…

राष्ट्रपति भवन पहुंची ये हस्तियां

  • पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। उनके अलावा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी पहुंचे हैं।
  • श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
  • सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफ़ीफ़ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
  • शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
  • भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
  • नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
  • बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
  • पूर्व विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अपनी पत्नी के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं।
  • नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई पड़ोसी देशों के समकक्ष राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। इनमें
  • बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
  • नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे
  • अनंत अंबानी के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
  • अभिनेत्री और हिमाचल से सांसद चुनी गईं कंगना रनौत, अभिनेता रजनीकांत, बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान, अभिनेता विक्रांत मेसी और निर्माता राजकुमार हिरानी भी शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे हैं।
  • भाजपा सांसद अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
  • अरुणाचल वेस्ट से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद किरेन रिजिजू और नागपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद
  • नितिन गडकरी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
  • बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण, शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ और अश्विनी वैष्णव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं।
  • महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व NCP नेता अजित पवार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे।

राष्ट्रपति भवन में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू

प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिपरिषद सहयोगियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।

https://x.com/ANI/status/1799770038385447149

MP के राज्यपाल और सीएम पहुंचे

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई छगनभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हम सबका सौभाग्य है। पीएम मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बाबा महाकाल का विशेष आशीर्वाद है। लोकतंत्र के लिए एक नए दिन की शुरुआत होगी, एक नया इतिहास बनेगा।”

https://x.com/psamachar1/status/1799779399191183364

NCP की नाराजगी पर प्रफुल्ल पटेल का बयान

मोदी 3.0 कैबिनेट में एनसीपी को जगह नहीं मिलने पर अब प्रफुल्ल पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बीती रात एनसीपी को बताया गया कि हमारी पार्टी को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का पद दिया जाएगा। उन्होंने मंत्रिपद न मिलने पर अपनी नाराजगी को लेकर कहा कि मैं पहले केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहा हूं तो ये मेरे लिए डिमोशन होता है। उन्होंने कहा कि हमने इसे लेकर बीजेपी नेतृत्व को जानकारी दे दी थी और उन्होंने हमसे कुछ दिनों का इंतजार करने को कहा है।

ये सांसद लेंगे मंत्री पद की शपथ

गुजरात

  • अमित शाह
  • एस जयशंकर
  • मनसुख मंडाविया
  • सीआर पाटिल
  • नीमू बेन बंभनिया

मध्य प्रदेश

  • शिवराज सिंह चौहान
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सावित्री ठाकुर
  • वीरेंद्र कुमार

उत्तर प्रदेश

  • हरदीप सिंह पुरी
  • राजनाथ सिंह
  • जयंत चौधरी
  • जितिन प्रसाद
  • पंकज चौधरी
  • बी एल वर्मा
  • अनुप्रिया पटेल
  • कमलेश पासवान
  • एसपी सिंह बघेल

हिमाचल

  • जेपी नड्डा

ओडिशा

  • अश्विनी वैष्णव
  • धर्मेंद्र प्रधान
  • जुअल ओरम

कर्नाटक

  • निर्मला सीतारमण
  • एचडीके
  • प्रहलाद जोशी
  • शोभा करंदलाजे
  • वी सोमन्ना

महाराष्ट्र

  • पीयूष गोयल
  • नितिन गडकरी
  • प्रताप राव जाधव
  • रक्षा खडसे
  • .राम दास अठावले
  • मुरलीधर मोहोल

बिहार

  • चिराग पासवान
  • गिरिराज सिंह
  • जीतन राम मांझी
  • रामनाथ ठाकुर
  • ललन सिंह
  • निर्यानंद राय
  • राज भूषण
  • सतीश दुबे

गोवा

  • श्रीपद नाइक

जम्मू-कश्मीर

  • जितेंद्र सिंह

अरुणाचल

  • किरन रिजिजू

राजस्थान

  • गजेंद्र सिंह शेखावत
  • अर्जुन राम मेघवाल
  • भूपेंद्र यादव
  • भागीरथ चौधरी

हरियाणा

  • एमएल खट्टर
  • राव इंद्रजीत सिंह
  • कृष्ण पाल गुर्जर

तेलंगाना

  • जी किशन रेड्डी
  • बंदी संजय

तमिलनाडु

  • एल मुरुगन

झारखंड

  • संजय सेठ
  • अन्नपूर्णा देवी

छत्तीसगढ़

  • तोखन साहू

आंध्र प्रदेश

  • डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी
  • राम मोहन नायडू
  • श्रीनिवास वर्मा

पश्चिम बंगाल

1.शांतनु ठाकुर
2.सुकांत मजूमदार

पंजाब

  • रवनीत सिंह बिट्टू

असम

  • सर्बानंद सोनोवाल
  • पबित्रा मार्गेह्रिता

उत्तराखंड

  • अजय टम्टा

दिल्ली

  • हर्ष मल्होत्रा

केरल

  • सुरेश गोपी
  • जॉर्ज कुरियन

प्रधानमंत्री ने सांसदों से की चाय पर चर्चा

नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया गया था। बैठक में 4 पूर्व सीएम- राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हुए।

https://x.com/psamachar1/status/1799734750141452393

इन्हें जा चुका है फोन

सांसद पार्टी
अमित शाह बीजेपी
राजनाथ सिंह बीजेपी
नितिन गडकरी बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
पीयूष गोयल बीजेपी
रक्षा खडसे बीजेपी
जितेंद्र सिंह बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
मनसुख मंडाविया बीजेपी
अश्विनी वैष्णव बीजेपी
शांतनु ठाकुर बीजेपी
जी किशन रेड्डी बीजेपी
हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
बंडी संजय बीजेपी
बीएल वर्मा बीजेपी
किरेन रिजिजू बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी
शोभा करंदलाजे बीजेपी
श्रीपद नाइक बीजेपी
प्रह्लाद जोशी बीजेपी
निर्मला सीतारमण बीजेपी
नित्यानंद राय बीजेपी
कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
सीआर पाटिल बीजेपी
पंकज चौधरी बीजेपी
सुरेश गोपी बीजेपी
सावित्री ठाकुर बीजेपी बीजेपी
गिरिराज सिंह बीजेपी
गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
मुरलीधर मोहल बीजेपी
अजय टमटा बीजेपी
धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे गुट)
रामनाथ ठाकुर जेडीयू
ललन सिंह जेडीयू
मोहन नायडू टीडीपी
पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
चिराग पासवान एलजेपी (आर)
जीतनराम मांझी HAM
जयंत चौधरी आरएलडी
अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
चंद्र प्रकाश (झारखंड) आजसू
एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस)
रामदास आठवले आरपीआई

पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह महात्मा गांधी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पहुंचे। उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन किया। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई वैश्विक नेता भी भारत पहुंचे हैं। मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे।

शपथ लेने के साथ ही मोदी पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेहरू 1952, 1957 और 1962 में लगातार 3 बार विजयी होकर पीएम बने थे। हालांकि, नेहरू की सरकार पूर्ण बहुमत की थी।

मोदी को 7 जून को चुना गया NDA का नेता

इससे पहले शुक्रवार 7 जून को लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुना गया। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे NDA संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें NDA के सभी 293 लोकसभा सांसदों, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM की मौजूदगी में इस पर मुहर लगाई गई। दोपहर 3 बजे NDA ने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को गठबंधन के नेताओं ने समर्थन का पत्र सौंपा। शाम 6 बजे मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले। राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। मोदी ने बैठक के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनके घर जाकर मुलाकात की।

शपथ ग्रहण समारोह में इन देशों को निमंत्रण

NDA के चुनाव जीतने के बाद से ही विदेशी नेताओं की ओर से नरेंद्र मोदी को बधाई देने का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने बुधवार को फोन करके पीएम मोदी को चुनाव जीतने पर बधाई दी थी। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और फ्रांस के राष्ट्रपति की तरफ से प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा गया। नेपाल के पीएम प्रचंड ने भी फोन कर मोदी को बधाई दी। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने भी बुधवार शाम मोदी को फोन करके चुनाव में जीत की बधाई दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं।

राष्ट्रपति को सौंपा था त्याग पत्र

नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 जून) को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वह नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।

पीएम मोदी के नाम होगा नया रिकॉर्ड

भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम हैं। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। पीएम मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही उनके नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है।

2014 और 2019 में मिला था BJP को बहुमत

लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है, ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है। हालांकि, NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में चंद्रबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं। 2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार 3.0 के संभावित मंत्रियों की आ गई लिस्ट! शाह… राजनाथ, गडकरी को फिर मौका; MP के इन नेताओं को मिलेगी कैबिनेट में जगह

संबंधित खबरें...

Back to top button