Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

GST रिफॉर्म्स पर PM मोदी बोले- दिवाली की रौनक बढ़ेगी... पहले की सरकारें बच्चों की टॉफी पर भी टैक्स लगाती थी

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों से मुलाकात के दौरान देश में हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद का यह सबसे बड़ा आर्थिक फैसला है, जो आम जनता, छोटे व्यापारियों और उद्योगों को सीधा लाभ पहुंचाएगा। पीएम ने इसे दिवाली और छठ पूजा से पहले का "डबल धमाका" बताया और कहा कि नई दरें नवरात्रि से लागू होंगी।

    GST हुआ और सरल, सिर्फ दो स्लैब बचे

    प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी 2.0 के तहत अब केवल 5% और 18% के दो ही स्लैब रह गए हैं। पहले की तरह जटिल कर प्रणाली से राहत मिलेगी और यह बदलाव नवरात्रि के पहले दिन, 22 सितंबर से लागू होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस सुधार से करोड़ों परिवारों की जरूरतें सस्ती होंगी, धनतेरस और दिवाली की रौनक बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को नई बूस्टर डोज मिलेगी।

    विपक्ष पर हमला, कांग्रेस पर साधा निशाना

    पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकारों पर तीखा हमला बोला और कहा कि पहले की सरकारें बच्चों की टॉफी से लेकर जीवन बीमा और रसोई के सामान तक पर टैक्स लगाती थीं। उन्होंने कहा कि अगर वही दौर जारी रहता तो आज 100 रुपये की वस्तु पर 20-25 रुपए टैक्स देना पड़ता। लेकिन उनकी सरकार का मकसद है कि आम लोगों के जीवन में ज्यादा से ज्यादा बचत हो और जीवन स्तर बेहतर बने।

    शिक्षकों को संबोधन, गुरु को बताया जीवनदाता

    शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मां जन्म देती है लेकिन गुरु जीवन देता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार पाना किसी यात्रा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। शिक्षक न केवल वर्तमान बल्कि देश के भविष्य को गढ़ते हैं और यह भी देश सेवा का ही हिस्सा है। मोदी ने शिक्षकों से कहा कि वे आत्मनिर्भर भारत के विचार को छात्रों के मन में बीज रूप में बोएं, ताकि आने वाली पीढ़ी दूसरों पर निर्भरता छोड़ आत्मनिर्भर बनने की राह पर बढ़ सके।

    आत्मनिर्भर भारत का संकल्प

    प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए आत्मनिर्भरता कोई नारा नहीं बल्कि ठोस प्रयास है। उन्होंने कहा कि बच्चों को परिवार में बैठकर यह गिनना चाहिए कि वे दिनभर में कितनी विदेशी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं। जब उन्हें इस बात का एहसास होगा, तभी उनमें बदलाव की सोच आएगी। मोदी ने कहा कि देश की आवश्यकता के साथ खुद को जोड़ना हर नागरिक का कर्तव्य है और इसमें शिक्षकों की भूमिका अहम है।

    जिम, योगा और सैलून पर भी टैक्स कम किया

    पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी में किए गए सुधारों से भारत की जीवंत अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी। इस सुधार से जीवन स्तर सुधरेगा, उपभोग बढ़ेगा और विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब ज़रूरी सामान, पर्सनल केयर उत्पाद, रेस्टोरेंट का खाना, यात्रा, गैजेट्स और गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी। फिटनेस और युवाओं की सेवाओं जैसे जिम, योगा और सैलून पर भी टैक्स कम किया गया है। उन्होंने कहा कि इन बदलावों से 'हमारा नौजवान फिट भी होगा और हिट भी होगा।'

    GST reformsDiwaliPM ModiGST impact
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts