Aditi Rawat
10 Nov 2025
Manisha Dhanwani
10 Nov 2025
थिम्पू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के भूटान दौरे पर पहुंचे हैं। थिम्पू एयरपोर्ट पर भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे ने PM मोदी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने कहा- कि वे यहां भारी मन से आए हैं। दिल्ली ब्लॉस्ट का जिक्र करते हुए वे बोले इस घटना में शामिल लोगों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा।
अपनी स्पीच में आगे ये भी कहा कि इस साजिश में जिम्मेदारों का न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। जांच एजेंसिया इस घटना की जड़ तक जाएगी। उनके इन शब्दों से साफ है कि भारत जल्द ही साजिश में शामिल दोषियों के खिलाफ बड़ा कदम उठा सकता है।
पीएम मोदी अपने इस आधिकारिक दौरे में आज यानी 11 नवंबर को भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होंगे, साथ ही उनके साथ मिलकर वे भूटान को 1020 मेगावाट के पुनातसंगचू-2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को हरी झंठी दिखाएंगे। वहीं अगले दिन वे भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे के साथ मुलाकात करेंगे।
मोदी सोमवार को दिल्ली में हुए लाल किले में कार ब्लास्ट को लेकर भावुक नजर आए। पीएम ने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दोषियों को सजा देने की बात कही। इस दौरान भूटान के महामहिम नरेश ने थिम्पू के चांगलिमथांग स्टेडियम में हजारों भूटानी लोगों के साथ दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के लिए प्रार्थना सभा की।
मंगलवार को मोदी ने भूटान की राजधानी थिम्पू में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन किए। भारत सरकार ने वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के लिए इन अवशेषों को भूटान को 'सद्भावना उपहार' के तौर पर भेजा है। जिसमें यह महोत्सव थिम्पू में 4-19 नवंबर 2025 तक आयोजित है, जो भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें जन्मदिन (11 नवंबर) पर केंद्रित है। मोदी ने आगे कहा कि ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ भारत में हमारे पूर्वजों की प्रेरणा रही है। इसका मतलब है- पूरी दुनिया एक परिवार है। भारत ने इसी भावना के साथ भूटान में आयोजित ग्लोबल पीस प्रेयर फेस्टिवल में भाग लिया है।