प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा का दौरा करेंगे। पीएम गोवा मुक्ति दिवस पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी गई। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। चुनाव से पहले वह गोवा को करीब 600 करोड़ रुपए की सौगात देने वाले हैं।
स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे पीएम
हर साल 19 दिसंबर को गोवा लिबरेशन डे या गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। पीएम मोदी आज गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे।
[embed]https://twitter.com/narendramodi/status/1472228214521188355[/embed]
पीएम मोदी गोवा को देंगे सौगात
प्रधानमंत्री पुनर्निर्मित फोर्ट अगुआड़ा जेल संग्रहालय, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, गोवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डाबोलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस-इन्सुलेटेड सबस्टेशन सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह विधि शिक्षा और शोध संबंधी इंडिया इंटरनेशनल विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखेंगे।
60 साल पहले गोवा में क्या हुआ था
भारतीय सेना ने 1961 में ऑपरेशन विजय पुर्तगाली शासन से गोवा को आजाद कराने के लिए चलाया था जिसके पूरा होने के बाद गोवा आजाद हुआ था। गोवा को आजाद कराने का सेना का 'ऑपरेशन विजय' 36 घंटे तक चला जिसके बाद 19 दिसंबर, 1961 को गोवा को पुर्तगाली कब्जे से आजाद करा लिया गया। आज उसी की 60वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- फिलीपिंस में ‘Rai’ तूफान ने मचाई भारी तबाही, 75 लोगों की गई जान; 3 लाख लोग बेघर
1510 में भारत आए थे पुर्तगाली
15 अगस्त, 1947 को आजादी के बाद भी गोवा पर पुर्तगाल का शासन था। पुर्तगाली 1510 में भारत आए थे। 18 दिसंबर, 1961 को भारतीय सेना ने गोवा में 'ऑपरेशन विजय' शुरू किया। इस 'ऑपरेशन विजय' में वायुसेना, जलसेना और थलसेना तीनों ने हिस्सा लिया। पुर्तगाल से आजादी के बाद गोवा का भारत में विलय कराया गया।