Naresh Bhagoria
23 Nov 2025
Mithilesh Yadav
23 Nov 2025
Naresh Bhagoria
22 Nov 2025
Naresh Bhagoria
22 Nov 2025
रायपुर। छत्तीसगढ़ पहली बार अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। SPG की टीम सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए आज रायपुर पहुंचेगी। वहीं, कॉन्फ्रेंस के लिए 27 नवंबर को रिहर्सल होगा।
बता दें कि, इस तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। खासतौर पर साइबर सुरक्षा, आतंकवाद, ड्रग्स नियंत्रण, सीमा प्रबंधन और नक्सलवाद पर विस्तृत प्रेजेंटेशन और सेशन होंगे। पहले दिन 2, दूसरे दिन 4 और आखिरी दिन 2 सेशन होंगे।
सम्मेलन में सभी राज्यों के DGP और IGP शामिल होंगे। हर राज्य को अपराध नियंत्रण और सुरक्षा मॉडल पर प्रजेंटेशन देना होगा। इसी आधार पर एक मॉडल स्टेट चुनकर आगे की कॉमन गाइडलाइन बनाई जाएगी। साथ ही, सम्मेलन के लिए राज्य पुलिस के साथ CRPF, IB और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की तैनाती होगी। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की सुरक्षा SPG संभालेगी। नवा रायपुर में सुरक्षा के मद्देनजर कई जगहों पर एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।
देशभर से आने वाले 500 से अधिक अफसरों के लिए अलग-अलग रेस्ट हाउस और संस्थानों में रुकने की व्यवस्था की गई है। VIP ठहराव वाले स्थानों पर SP और कमांडेंट स्तर के अधिकारी सुरक्षा प्रभारी होंगे। ठहराव और आवाजाही के लिए प्रोटोकॉल ऑफिसर्स की नियुक्ति भी की जा रही है।
2024 में DGP-IGP कॉन्फ्रेंस ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। इस बार छत्तीसगढ़ इस आयोजन को लेकर उत्साहित है और इसे राज्य की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
