मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में शनिवार को डुमना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट रनवे से नीचे उतर गई थी। इस मामले की जांच में पायलट को दोषी पाया गया है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी को क्लीन चिट दी गई है। हालांकि इस हादसे में यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन विमान के टायर जरूर क्षतिग्रस्त हो गए।
[caption id="attachment_22456" align="aligncenter" width="691"]

रनवे से नीचे उतरी एयर इंडिया की फ्लाइट[/caption]
हादसे में पायलट की गलती
प्रारंभिक जांच में पायलट की लापरवाही सामने आई है। AI के अधिकारियों से भी DGCA की टीम ने तकनीकी जानकारी ली। इस दौरान टीम और एयरपोर्ट ऑफिसर्स के अलावा किसी और को एयरपोर्ट में एंट्री नहीं दी गई। फिलहाल एयरपोर्ट के अधिकारियों से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
[caption id="attachment_22462" align="aligncenter" width="720"]

रविवार रात से उड़ानें बहाल कर दी गईं[/caption]
मुख्यालय को सौंपेंगे रिपोर्ट
इस मामले में एविएशन एक्सपर्ट टीम ने जांच पूरी कर ली है। बता दें कि पायलट ने रनवे पर 30 मीटर आगे जाकर गलत लैंडिंग की थी। वे चाहता तो प्लेन को उड़ाकर फिर से लैंड करा सकता था। फिलहाल टीम अब यह रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगी।
[caption id="attachment_22458" align="aligncenter" width="810"]

विमान हादसे में क्षतिग्रस्त हुए दो टायर[/caption]
उड़ानें रविवार रात से बहाल कर दी गईं
जानकारी के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद डुमना एयरपोर्ट पर उड़ानें रविवार रात से बहाल कर दी गईं। वहीं एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशंस को रोक दिया गया और बारीकी से जांच की गई। बता दें कि मिसलैंडिंग के दौरान इमरजेंसी ब्रेक के चलते जो टायर खराब हो गए थे, उन्हें बदलकर नए लगाए गए।
जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें