Garima Vishwakarma
20 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्टर पंकज त्रिपाठी अब एक नए सफर पर निकल चुके हैं। पहली बार वे बतौर प्रोड्यूसर अपनी वेब सीरीज परफेक्ट फैमिली लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें भारतीय परिवारों में मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज करने की समस्या को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है।
बता दें कि, इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे किसी OTT प्लेटफॉर्म की बजाय सीधे JAR Series के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। कुल आठ एपिसोड की इस सीरीज में पहली दो कड़ियां बिल्कुल मुफ्त देखने को मिलेंगी। बाकी एपिसोड्स देखने के लिए केवल 51 रुपए देने होंगे। यह मॉडल भारत में डिजिटल मनोरंजन के लिए एक नया प्रयोग माना जा रहा है।
परफेक्ट फैमिली एक सामान्य भारतीय परिवार की कहानी है जो बाहर से खुशहाल दिखता है। लेकिन अंदर कई तरह के झगड़ों और तनाव का सामना करता है। इन तनावों का असर घर की छोटी बच्ची की मानसिक सेहत पर पड़ता है।
स्कूल में उसकी हालत का पता चलने के बाद परिवार को फैमिली थेरेपी लेने की सलाह दी जाती है। थेरेपी के दौरान परिवार के भीतर छुपे विवाद और भावनाएं धीरे-धीरे खुलने लगती हैं। जो कहानी को मजेदार और सोचने पर मजबूर करने वाला मोड़ देती है।
पंकज त्रिपाठी ने कहा कि परफेक्ट फैमिली उनके दिल के बेहद करीब है। उन्हें कहानी और इसका नया रिलीज मॉडल दोनों खास लगे। उनका मानना है कि हर परिवार को इस सीरीज में अपनी झलक जरूर दिखेगी। वहीं, परफेक्ट फैमिली का प्रीमियर 27 नवंबर 2025 को JAR Series के यूट्यूब चैनल पर होगा।
[youtube-video link="https://www.youtube.com/watch?v=al9YyOkHQiM"]
सीरीज में गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पहवा, सीमा पहवा, गिरीजा ओक जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। इसका डायरेक्शन सचिन पाठक ने किया है और फिल्ममेकिंग पलक भाम्बरी द्वारा गई है।