
अबूधाबी/UAE। अबू धाबी में “अहलान मोदी” के लिए यूएई में रहने वाले भारतवंशियों में जमकर जोश दिखाई दे रहा है। अहलान मोदी का अर्थ है हैलो मोदी… अबू धाबी के जिस स्टेडियम में मोदी संवाद करने वाले हैं, वहां की क्षमता 65 हजार है और यह फुल हो चुकी है। आलम ये है कि जब पीएम के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से रजिस्ट्रेशन कराए गए तो 85 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन कर दिया, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस रोक दी गई। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
Peoples Exclusive From Abu Dhabi UAE : #अबूधाबी में #पीएम_मोदी के आगमन से पहले की तैयारियां, स्टेडियम में होगा #नरेंद्र_मोदी का संबोधन, कार्यक्रम को नाम दिया गया है "अहलान मोदी", 65 हजार भारतवंशी होंगे शामिल, वालंटियर्स को दी जा रही है ट्रेनिंग, देखें #Video (क्रेडिट -चंदा… pic.twitter.com/bLUPHuvzKx
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 13, 2024
बारिश के आसार लेकिन जोश का जोर चारों ओर
फिलहाल, इस स्टेडियम में मोदी के कार्यक्रम से पहले की तैयारी जारी है। पूरे यूएई से लोग यहां भाग लेने के लिए आएंगे। भारतीय समय के अनुसार शाम 6 से 9 बजे तक मोदी यहां भारतवंशियों के बीच रहेंगे संवाद करेंगे। मोदी को लेकर फिलहाल यूएएई में बसे भारतवंशियों में क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस कार्यक्रम के लिए जो वॉलंटियर्स चुने गए हैं, वे अबू धाबी के साध ही दुबई, शारजाह, रासलखेमा समेत देश के अन्य शहरों से यहां आए हैं और वे इस काम के लिए कोई पेमेंट नहीं लेंगे।
हालांकि, आज बारिश की संभावना है लेकिन फिर भी यूएई के इंडियन्स का जोश बेहद हाई है… 100 से ज्यादा मीडिया हाउस भी इस प्रोग्राम को कवर करने के लिए पहुंचने वाले हैं।
One Comment