दुबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के संयुक्त अरब अमीरात UAE दौरे पर जा रहे हैं। वे दिल्ली से UAE के लिए रवाना भी हो चुके हैं। शाम 4 बजे पीएम मोदी अबू धाबी पहुंचेंगे। वे यहां UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक कर कई बातों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी राजधानी अबू धाबी में देश के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। वे ‘अहलन मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम में UAE में रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 65 हजार लोगों को संबोधित भी करेंगे।
अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन
यात्रा के बारे में दिल्ली में विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी भेंट करेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी 14 फरवरी को यूएई की राजधानी अबू धाबी में देश के पहले हिंदू ‘बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके बाद मोदी एक दिन के लिए कतर जाएंगे।
PM मोदी का UAE का 7वां दौरा
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ये PM मोदी का 7वां UAE दौरा है। वे PM के तौर पर पहली बार अगस्त 2015 में UAE का दौरा किया था। इसके बाद वे 2018 और 2019 में भी UAE गए थे। 2019 में UAE सरकार ने मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से नवाजा था। इसके बाद मोदी जून 2022 और जुलाई 2023 में दुबई गए थे।
पीएम मोदी 65 हजार लोगों को करेंगे संबोधित
UAE में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं। यह देश की कुल जनसंख्या का 30% है और भारतीयों की तादाद यहां किसी भी दूसरे देश की तुलना में सबसे ज्यादा है। मोदी को यूएई में जो कार्यक्रम होने वाला है, उसका नाम अहलन मोदी कार्यक्रम रखा गया है। इसके लिए लिए 65 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है। प्रधानमंत्री मोदी दुबई में आयोजित विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 का भी हिस्सा बनेंगे।
13 फरवरी का शेड्यूल
- पीएम मोदी यूएई के लिए हुए रवाना।
- शाम 4 बजे – पीएम मोदी अबू धाबी पहुंचेंगे।
- शाम 4 बजे – 5:30 – अबू धाबी में द्विपक्षीय वार्ता होगी।
- रात 8 बजे : 9.30 – अहलान मोदी कम्युनिटी इवेंट होगा, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रहेंगे।
14 फरवरी का शेड्यूल
- 9.20 बजे – विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग।
- 1.50 से 2.10 – मोदी वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेंगे।
- शाम 6 बजे – रात 9 बजे तक – कार्यक्रम में पीएम मोदी यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें – किसानों का दिल्ली कूच LIVE : शंभू बॉर्डर पर बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, सिंघु बॉर्डर का फ्लाईओवर पूरी तरह सील
2 Comments