क्रिकेटखेलताजा खबर

National Anthem Controversy : लाहौर में भारत का राष्ट्रगान बजने पर PCB भड़का, ICC से मांगा जवाब

स्पोर्टस डेस्क। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले से ठीक पहले एक अजीब वाकया देखने को मिला। जब दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए कतारबद्ध थीं, तभी गलती से भारत का राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ बज गया। आयोजकों ने गलती का अहसास होते ही इसे तुरंत बंद कर दिया, लेकिन तब तक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने नाराजगी जताते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से जवाब मांगा है।

पीसीबी ने आईसीसी से मांगा स्पष्टीकरण

आईसीसी के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर इस गड़बड़ी पर स्पष्टीकरण मांगा है। पीसीबी का कहना है कि जब भारतीय टीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान में कोई मुकाबला नहीं खेल रही है, तो भारत का राष्ट्रगान प्ले लिस्ट में कैसे शामिल हुआ। पीसीबी के मुताबिक, “टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। ऐसे में यह घटना समझ से परे है और आईसीसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।”

पहले भी उठा था विवाद

इससे पहले पीसीबी ने एक और मुद्दे को लेकर आईसीसी को पत्र भेजा था। बांग्लादेश और भारत के बीच दुबई में खेले गए मैच के दौरान पाकिस्तान का लोगो टीवी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया था। इस पर आईसीसी ने गलती स्वीकार करते हुए कहा था कि आगे के सभी मैचों में तीन पंक्तियों वाला आड़ा लोगो दिखाया जाएगा जिसमें पाकिस्तान का नाम भी होगा।

आईसीसी की सफाई और आयोजकों की गलती

आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, “यह एक तकनीकी त्रुटि थी जिसे तुरंत सुधार लिया गया। हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए।” आयोजकों ने भी अपनी गलती मानी, लेकिन तब तक दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच यह वाकया चर्चा का विषय बन चुका था।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस घटना के बाद भारतीय यूजर्स ने सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ यूजर्स ने पूछा कि पाकिस्तान में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान भारत का राष्ट्रगान आखिर प्ले लिस्ट में कर क्या रहा था?

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में ‘भारत भाग्य विधाता…’ राष्ट्रगान बजाने में पाकिस्तानी अधिकारियों से बड़ी चूक, ऑस्ट्रेलिया के बजाय बज गया भारत का राष्ट्रगान

संबंधित खबरें...

Back to top button