ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Raisen News : ड्यूटी पर निकले पटवारी का शव नर्मदा नदी में मिला, जांच में जुटी पुलिस

रायसेन। जिले में दो दिन पूर्व 18 सितंबर को गणेश विसर्जन में ड्यूटी करने बाड़ी से बरेली के लिए निकले पटवारी का शव आज सुबह ग्राम सतराबन में नर्मदा नदी से बरामद किया गया। मछुआरों ने बरेली पुलिस को सूचना दी। पुलिस की ओर से मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है।

घटना की बाद एसडीएम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पटवारी के शव को बरेली लाया, जहां से पीएम कर गृह ग्राम शिवतला रवाना किया। नदी में संदिग्ध परिस्थिति में पटवारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

गणेश विसर्जन में लगी थी ड्यूटी

पटवारी नरेंद्र चौहान की अलीगंज घाट पर गणेश विसर्जन कराने ड्यूटी लगी थी। 18 सितम्बर को घर से सुबह निकले देर रात तक जब घर नही पहुंचे तब परिजनों ने बाड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस द्वारा दो दिन से तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह पटवारी का शव मिला। पुलिस मामले में प्रकण दर्ज कर जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : चलती बस में लगी आग… देखते ही देखते हो गई खाक; इंदौर से कटनी जा रही बस के यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

संबंधित खबरें...

Back to top button