Naresh Bhagoria
5 Dec 2025
Aakash Waghmare
4 Dec 2025
Naresh Bhagoria
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
पटना। 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल STF की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने कोलकाता से शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके मौसेरे भाई नीशू खान समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर हत्या की साजिश, हथियार सप्लाई और हत्यारों को भगाने जैसे गंभीर आरोप हैं।
तौसीफ के परिजनों से मिले सुरागों के आधार पर पटना STF की टीम कोलकाता गई थी। मोबाइल CDR और लोकेशन के आधार पर कोलकाता के न्यूटाउन क्षेत्र स्थित सुखी वृष्टि अपार्टमेंट के दो फ्लैट में छापा मारा गया। यहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, बाद में पूछताछ के बाद छोड़ा गया। इसके बाद आनंदपुर, लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर इलाके में छापेमारी कर पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इनसे पूछताछ के आधार पर तीन और लोगों को भी पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह, नीशू खान, सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और अल्पना दास शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, इन सभी की भूमिका हत्या के बाद शूटरों को शरण देने और भगाने में थी।
सूत्रों की मानें तो इस पूरी हत्या की साजिश बिहार की एक जेल से रची गई थी। पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद कुख्यात अपराधी ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह ने 10 लाख रुपये में चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी तौसीफ को दी थी। एसटीएफ की टीम ने पुरुलिया जेल में जाकर शेरू से पूछताछ की, जहां उसने इस बात को कबूल भी किया।
हत्या में शामिल पांच शूटर तौसीफ, मोनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश वारदात से तीन दिन पहले ही समनपुरा पहुंच चुके थे। उन्होंने पारस अस्पताल के पीछे एक अपार्टमेंट में ठिकाना बनाया था। अपार्टमेंट की व्यवस्था समनपुरा के ही एक बदमाश ने की थी। शूटरों ने हर दिन अस्पताल की रेकी की और मौके का पूरा जायजा लिया।
जांच में सामने आया है कि मुख्य शूटर तौसीफ का पारस अस्पताल के कुछ स्टाफ से पहले से परिचय था। उसका एक दोस्त कुछ महीने पहले पारस में भर्ती था और वह वहां अक्सर आया-जाया करता था। इसी दौरान वह अस्पताल की गतिविधियों और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स से अच्छी तरह वाकिफ हो गया था। फिलहाल पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से सिक्योरिटी स्टाफ की सूची मांगी है और कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।
पटना पुलिस ने समनपुरा से जिशान समेत पांच युवकों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस की टीमें पटना, आरा, बक्सर, गया और झारखंड के कुछ इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही हैं। इस बीच पटना में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 1 दरोगा, 2 ASI और 2 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।