राष्ट्रीय

Parliament : सदन में ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ शुरू हुआ PM मोदी का संबोधन, मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाया अनुसूचित जाति का मुद्दा

नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जोरदार बहस हुई। अदाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी से कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि यहां पर सदन में मैं जो देखता हूं, लोग नफरत की बात ज्यादा करते हैं।

सर्वसम्मति से पारित हुआ धन्यवाद प्रस्ताव

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी के संबोधन के बाद स्पीकर ओम बिरला ने धन्यवाद प्रस्ताव पर वोटिंग कराई। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन की ये परंपरा कायम रहनी चाहिए।

जय श्रीराम के नारे के साथ शुरू हुआ पीएम का संबोधन

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी का संबोधन जय श्रीराम के नारे के साथ शुरू हुआ। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में राष्ट्रपति का अभिनंदन किया और कहा कि हम करोड़ों देशवासियों का विजनरी भाषण में मार्गदर्शन किया है।

यहां पढ़ें पीएम मोदी संबोधन… 

पीएम के संबोधन से पहले लोकसभा में हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ जिसपर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी नेताओं को चेतावनी भी दी। इसके बाद कई विपक्षी नेता वॉकआउट कर गए।

खास जैकेट में संसद पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दोपहर खास जैकेट में संसद पहुंचे। पीएम मोदी नीले रंग की जैकेट में संसद भवन पहुंचे हैं। ये जैकेट प्लास्टिक की बोतलों पीईटी से बनी है। इन बोतलों को रिसाइकल कर जैकेट बनाई गई है। पीएम को ये जैकेट इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान भेंट की थी। ऐसी दस करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा गया है। पेट्रोल पंप के असिस्टेंट को यही जैकेट दी जाएंगी।

अडानी मामले में जांच होनी चाहिए : ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर हिंडनबर्ग के लोग भारत में होते तो अब तक उन पर UAPA लग गया होता। हमारी मांग है कि अडानी मामले में जांच होनी चाहिए, लेकिन यह सरकार का काम है। भारत के बैंकों को चूना लगाकर भागने वाले 28 लोगों की सूची में किसी भी मुग़ल-ए-आज़म का नाम नहीं है।

JPC तब बैठती है जब आरोप सिद्ध हो जाए : पीयूष गोयल

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम चाहते हैं कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बिठाई जाए और इस (अडानी मामले) की जांच हो। इस पर सांसद पीयूष गोयल ने जवाब देते हुए कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) तब बैठती है जब आरोप सिद्ध हो जाए। जब सरकार पर आरोप लगता है तब संयुक्त संसदीय समिति बिठाई जाती है किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर नहीं।

राज्यसभा में सांसद पीयूष गोयल ने आगे कहा कि वे विदेश रिपोर्टों (हिंडनबर्ग रिपोर्ट) पर बातें कर रहे हैं, यह तो कांग्रेस का तारीका है। मैं स्पष्ट कहता हूं कि इनके खुद के नेता जिनके कहने के बगैर ये कुछ नहीं करते हैं उनकी संपत्ति ही देखें कि 2014 में इनके नेता की कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। लोकसभा में प्रधानमंत्री के आज दोपहर करीब 3 बजे आने की संभावना है।

अनुसूचित जाति को मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं : खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- यहां पर सदन में मैं जो देखता हूं, लोग नफरत की बात ज्यादा करते हैं। हमारे जिम्मेदार कई सांसद-मंत्री ऐसी ही बात करते हैं। कहीं भी जाओ सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करते हैं, क्या बात करने के लिए कोई और मुद्दा नहीं है। दूसरी तरफ कोई अनुसूचित जाति के लोग मंदिर जाते हैं तो उन्हें मारते हैं, उनकी सुनवाई नहीं होती है। अनुसूचित जाति को तो हम हिंदू समझते हैं ना तब उन्हें मंदिर जाने से क्यों रोकते हैं अगर समझते हैं तो उन्हें बराबरी का स्थान क्यों नहीं देते। कई मंत्री दिखावे के लिए उनके घर जाकर खाना खाते हैं और तस्वीर खींचवा कर बताते हैं कि हमने उनके घर खाना खाया है।

ये भी पढ़ें: अग्निवीर योजना RSS से आई, यह आर्मी को नुकसान पहुंचाएगी : लोकसभा में राहुल गांधी ने उठाया सवाल

एक व्यक्ति की संपत्ति ढ़ाई साल में 13 गुना बढ़ गई, क्या जादू हुआ

राज्सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढ़ाई साल में 13 गुना बढ़ गई। 2014 में 50,000 करोड़ की थी वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई। अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि 12 लाख करोड़ बढ़ गई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो है ही जिसे वे (BJP) नहीं मानते हैं। हम चाहते हैं कि संयुक्त संसदीय समिति (JPC) बिठाई जाए और इस (अडानी मामले) की जांच हो।

जेपीसी की मांग कायम रहेगी : संजय राउत

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) MP संजय राउत ने कहा कि हम आधा-अधूरा काम नहीं करना चाहते। जेपीसी की मांग हम अधूरी नहीं छोड़ सकते, जेपीसी की मांग कायम रहेगी। इस मामले में विपक्ष भले ही एक है, लेकिन हमारा कहना हमेशा से यही है कि चर्चा में भाग लेने का मतलब अडानी के शेयर बढ़ाना है।

विपक्ष ने किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी, बीआरएस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसदों ने अडानी विवाद से संबंधित जेपीसी जांच की मांग को लेकर संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें: लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी-अडाणी की तस्वीरें दिखाईं, कहा- 2014 में अडाणी 609 नंबर पर थे फिर 2 नंबर पर आ गए

संबंधित खबरें...

Back to top button