राष्ट्रीय

लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी-अडाणी की तस्वीरें दिखाईं, कहा- 2014 में अडाणी 609 नंबर पर थे फिर 2 नंबर पर आ गए

नई दिल्ली। अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद मचे घमासान ने लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी। दोनों सदनों में सोमवार को भी विपक्ष ने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच और प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर हंगामा किया। मंगलवार को भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई। भारत जोड़ो यात्रा समाप्त करने के बाद लोकसभा में राहुल गांधी ने आज अपना संबोधन दिया।

राहुल गांधी ने पीएम से पूछे सवाल

लोकसभा में सांसद राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI एक बिलियन डॉलर का लोन अडाणी को देता है। प्रधानमंत्री फिर बांग्लादेश गए और 1500 मेगावाट बिजली का ठेका अडाणी को चला जाता है। LIC का पैसा अडाणी की कंपनी में क्यों डाला गया? राहुल गांधी ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई उसमें लिखा था अडाणी की भारत के बाहर शेल कंपनी है, सवाल है कि शेल कंपनी किसकी है? हजारों करोड़ रुपया शेल कंपनी भारत में भेज रही है यह किसका पैसा है? क्या यह काम अडाणी फ्री में कर रहा है?

अडाणी ने BJP को 20 साल में कितने पैसे दिए? पहले मोदी अडाणी के जहाज में जाते थे अब अडाणी मोदी के जहाज में जाते हैं। मोदी और अडाणी एक साथ काम करें हैं।

राहुल ने पूछा- अडाणी और PM का क्या रिश्ता ?

लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने कहा- 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडाणी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए। लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी CM थे।

नियम बदलकर अडाणी को 6 एयरपोर्ट दिए गए : राहुल

लोकसभा में सांसद राहुल गांधी ने कहा- अडाणी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए, नियमों को बदला गया और नियम किसने बदले यह जरुरी बात है। यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है। इस नियम को भारत सरकार ने अडाणी के लिए बदला। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि  भारत सरकार ने CBI-ED पर दबाव डालकर एजेंसी का प्रयोग करते हुए GVK से लेकर एयरपोर्ट को अडाणी सरकार को दिलवाया गया। नियम बदलकर अडाणी को 6 एयरपोर्ट दिए गए। मैं इसके सबूत भी दे दूंगा। ड्रोन सेक्टर में भी अडाणी अडाणी का कोई अनुभव नहीं था।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी-अडाणी की तस्वीरें दिखाईं

लोकसभा में राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी की साथ की तस्वीरें दिखाईं। जिसपर स्पीकर नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि पोस्टरबाजी बंद कीजिए नहीं तो सत्ता पक्ष के लोग भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अडाणी की साथ वाली तस्वीर दिखाएंगे।

पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई : राहुल

लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अपना संबोधन कहा कि यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी, लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्नीवीर योजना हमसे नहीं बल्कि RSS की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है। आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है। शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज़ सुन रहे थे मगर हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें। हमने हजारों लोगों से बात की, बुजुर्गों से और महिलाओं से बात की। इस प्रकार से यात्रा हमसे हमसे बात करने लगी।

हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

लोकसभा में हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। लोकसभा में भाजपा सांसद सीपी जोशी की एक टिप्पणी के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया। इस वजह से दोपहर एक बजकर करीब 10 मिनट पर सदन की कार्यवाही 1:30 बजे तक स्थगित कर दी गई।

भूकंप से जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के कारण जान गंवाने वाले लोगों को मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी गई। भूकंप से दोनों देशों में करीब 4500 से अधिक लोगों की जान चली गई, हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं और कई लोग अब भी मलबे में दबे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: राहुल ने कहा- अडाणी पर चर्चा से डर रही सरकार, लोकसभा-राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

संबंधित खबरें...

Back to top button