इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : चोरल नदी में बहा पूर्व मंत्री रंजना बघेल का बेटा, दोस्तों से साथ मनाने गया था पिकनिक; एसडीआरएफ की टीम ने तीनों को बचाया

इंदौर। मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है, जिसकी वजह से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इसी क्रम में इंदौर में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे की गाड़ी चोरल नदी में बह गई। वे अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे, लौटने के दौरान उनकी गाड़ी नदी में बह गई। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।

पिकनिक मनाने फार्म हाउस गए थे तीनों दोस्त

डीएसपी उमाकांत चौधरी के अनुसार, घटना रात करीब 8:30 बजे की है। चोरल के पास उतेडिया गांव में नदी की पुलिया पार करते समय गाड़ी थार सहित तेजस (24 साल) निवासी इंदौर, यश 19 साल और माल्या बह गए। सभी पिकनिक मनाकर इंदौर लौट रहे थे। जहां पर तेज रपट पर पानी के कारण उनकी गाड़ी पानी में बह गई। जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री रंजना बघेल भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। गाड़ी में सवार पूर्व मंत्री का बेटा यश और तेजस अपने फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने गए थे।

कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग ने इंदौर जिला एवं संभाग में 16 और 17 सितंबर को अतिवृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने इसको ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी तैयारियां कर ली हैं। जिला प्रशासन किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से निपटने में सक्षम व तत्पर है। लगातार हो रही तेज बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं। आज और कल भी अतिवृष्टि की संभावना जताई गई है। ऐसे में सभी लोगों से शनिवार, रविवार वीकेंड के दिनों मे इंदौर के आस-पास के पर्यटन स्थलों पर जाने से बचने की अपील की गई है।

नदी-नालों में अचानक पानी बढ़ने से बाढ़, फिसलन जैसी स्थितियां बन सकती हैं। ट्रैफ़िक जाम जैसी परिस्थियां भी निर्मित हो सकती हैं। नदी, नालों, रपटों के ऊपर से पानी बहने के दौरान वाहन निकाले जाने पर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button