ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रेल यात्रियों को राहत.. अब घर बैठे ले सकेंगे जनरल और प्लेटफार्म टिकट, बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध हटाया

भोपाल। रेल यात्रियों के लिए ये काम की खबर है। अब यात्री घर बैठे भी प्लेटफार्म और जनरल टिकट ले सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने UTS एप को लॉन्च किया है। इससे यात्री किसी भी स्टेशन का अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। क्योंकि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध खत्म कर दिया है। इससे पहले तक आपको बुकिंग स्टेशन के 50 किमी के दायरे में रहना अनिवार्य था।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इससे अब रेल उपयोगकर्ता घर बैठे ही भारतीय रेल के किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफॉर्म टिकट UTS एप के जरिए बुक कर सकते हैं। जबकि जियो फेंसिंग की आंतरिक सीमा अपरिवर्तित रहेगी अर्थात केवल स्टेशन परिसर के बाहर से ही टिकट बुकिंग की अनुमति रहेगी।

बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध खत्म

दरअसल, वर्तमान समय में यह बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी का प्रतिबंध 50 किमी का था अर्थात कोई भी यात्री अपने मोबाइल की लोकेशन से 50 किमी के दायरे में स्थित स्टेशन से यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकता था। लेकिन अब इस प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

लाइनों में लगने से बच सकते हैं रेल यात्री

सौरभ ने बताया कि अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग (UTS Ticket) की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से रेल यात्री अनारक्षित टिकट लेने के लिए लंबी कतारों में लगने से बच सकते हैं और वे अपने मोबाइल से आसानी पूर्वक अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बीना रेल खंड पर OHE वायर टूटा, रेलवे इंजन के पैंटोग्राफ में उलझा; बीच रास्ते में अटकीं ट्रेनें

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button