क्रिकेटखेलताजा खबर

DC vs MI : दिल्ली ने मुंबई को 10 रन से हराया, रसिख-मुकेश ने झटके 3 विकेट, तिलक ने बनाए 63 रन

स्पोर्ट्स डेस्क। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी-20 मैच में शनिवार को मुंबई इंडियन्स (MI) को 10 रन से शिकस्त दी। दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 257 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियन्स की टीम को 9 विकेट पर 247 रन पर रोक दिया। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 63 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए रसिक सलाम और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए।

पिछले पांच मैचों में चौथी जीत के बाद दिल्ली अंकतालिका में 10 मैचों में 10 अंक के साथ 5वें स्थान पर है। जबकि मुंबई इंडियंस 9 मैचों में 6 अंक लेकर 9वें स्थान पर है।

लगी चौके-छक्कों की झड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए अभिषेक पोरेल के साथ 44 गेंद में 114 रन जोड़े। उन्होंने आईपीएल में इस सत्र में सबसे तेज अर्धशतक के अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए सिर्फ 15 गेंद में फिफ्टी जड़ी। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अरूण जेटली स्टेडियम पर ही 15 गेंद में अर्धशतक लगाया था। मैकगुर्क 27 गेंद में 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए।्र

तिलक वर्मा का दमदार प्रदर्शन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 257 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 247 रन बना सकी। मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया। युवा बल्लेबाज ने 63 रनों की दमदार पारी खेली। इस मैच में मुंबई ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए थे। रोहित शर्मा 8, ईशन किशन 20 और सूर्यकुमार यादव 26 रन बनाकर लौटे। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 46 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद नेहल ने 4, टिम डेविड ने 37, मोहम्मद नबी ने 7, पीयूष चावला ने 10 और ल्यूक वुड (नाबाद) ने 9 रन बनाए। दिल्ली के लिए रसिख सलाम और मुकेश कुमार ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं, खलील अहमद ने दो विकेट चटकाए।

मैकगर्क ने खेली 84 रनों की तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 257 रन बनाए। वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क ने पारी की शुरुआत में चौके-छक्कों की झड़ी लगाई। पहले विकेट के लिए उन्होंने पोरेल के साथ 114 रनों की साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 27 गेंदों में 84 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और छह छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 311.11 का रहा। इसके अलावा पोरेलने 36 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए शाई होप और ऋषभ पंत के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई जिसे वुड ने तोड़ा। होप 17 गेंदों में 41 रन बनाने में कामयाब हुए। वहीं, कप्तान दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाने में कामयाब हुए। पंत और स्टब्स के बीच 55 रनों की पार्टनरशिप हुई। स्टब्स 25 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, अक्षर पटेल ने 11 रनों की नाबाद पारी खेली। इस मैच में वुड, बुमराह, पीयूष चावला और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट मिला।

संबंधित खबरें...

Back to top button